कांकेर : कोरोना कहर के बीच प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इस बीच सभी शराब दुकानों में उमड़ी भारी भीड़ ने एक बार फिर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शहर के भाजपा पार्षदों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कलेक्टर केएल चौहान को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकानों को तत्काल बंद कराने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा पार्षदों ने कहा कि डेढ़ महीने से शराब की दुकानें बंद रहने से अपराध, दुर्घटनाओ में कमी आई है, जो कि शराब दुकानों के खुलते ही फिर बढ़ सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसी वादे के साथ सत्ता में आई थी कि पूर्ण शराबबंदी की जाएगी, लेकिन कोरोना महामारी के बीच भी ये शराब बेच रहे हैं, जो कि निंदनीय हैं.
भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जनता के हितों का ध्यान रखते हुए शराब दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की है.