कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के भारत बंद का असर दिखने लगा है. कांकेर के बड़गांव में व्यापारियों ने अपनी दुकानें सुबह से बंद रखी है. साथ ही भानुप्रतापपुर से पखांजुर और पखांजुर से गढ़चिरौली मार्ग पर यात्री वाहनों के पहिये थमे हुए है. जिससे यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. Bharat Bandh of Naxalites
कांकेर में भारत बंद का असर: पूर्वी बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश के संघर्षरत जनता पर सरकारी दमन के विरोध के साथ सूरजकुंड रणनीतिक योजना का विरोध करने की मांग को लेकर नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसे लेकर सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.Effect of Bharat Bandh in Kanker
शुक्रवार को माओवादियों के बुलाए भारत बंद से एक दिन पहले ही नक्सलियों ने बस्तर में जमकर उत्पात मचाया. बीजापुर के तिम्मापुर इलाके में नक्सलियों ने कुशवाहा ट्रैवेल्स की बस को आग के हवाले कर दिया. यात्री बस में आग लगाने की खबर से जैसे ही इलाके में फैली लोग दहशत में आ गए. नक्सलियों ने जिस यात्री बस को आग के हवाले किया वो यात्री बस जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी. नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए सभी यात्री बसों के मालिकों ने अपनी अपनी गाड़ियों को सुरक्षित जगह पर खड़ा दिया. माओवादियों के आगजनी की खबर से बसों में सफर करने वाले यात्री भी दहशत में हैं. हजारों की संख्या में बसों से बस्तर आने वाले और बस्तर से बाहर जाने वाले मुसाफिरों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.