कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच एक वीडियो सामने आया है. जहां एक गांव में आदिवासी समाज बैठक लेकर सर्व आदिवासी समाज के चयनित प्रत्याशी को वोट देने की शपथ ले रहे है. पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ कर आदिवासी समाज चयनित प्रत्याशी को वोट देने की शपथ ले रहे (Pledge to vote for candidate of aadiwasi samaj) हैं. वीडियो भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत कच्चे का बताया जा रहा है. जहां आदिवासी समाज बैठक कर सर्व आदिवासी समाज के चयनित प्रत्याशी को वोट देने का शपथ दिला रहे हैं.हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.(Bhanupratappur By Election 2022)
मैदान में कितने प्रत्याशी : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की संख्या तय हो गई है. स्क्रूटनी के बाद चुनाव के मैदान में 21 प्रत्याशियों को वैध करार दिया गया है.यानी 39 लोगों के नामांकन में 18 प्रत्याशियों के नाम रिजेक्ट कर दिए गए हैं. जिनमें 16 प्रत्याशी सर्व आदिवासी समाज से है.
ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर विशेष सत्र की टाइमिंग पर विपक्ष के सवाल, सरकार का पलटवार
21 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व आदिवासी समाज के 16 प्रत्याशियों के सूची में किसी एक नाम पर आदिवासी समाज मुहर लगाकर चुनावी मैदान में उतार सकता है. आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. कायास लगाए जा रहे है कि सर्व आदिवासी समाज बाकी नाम वापस लेकर एक प्रत्याशी पर चुनाव लड़ने की सहमति बना सकता है.
नामांकन फॉर्म की छंटनी के बाद मैदान में 21 उम्मीदवार: भानुप्रतापपुर में नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्क्रूटनी की गई. जिसमें 21 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कुल 39 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. उसमे से 18 प्रत्याशियों के फॉर्म रिजेक्ट हो गए. जबकि 21 उम्मीदवारों का नामांकन फॉर्म सही पाया गया.
इन उम्मीदवारों का नामांकन हुआ मंजूर
- भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम
- इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सावित्री मण्डावी
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री
- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पुड़ो
- राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम
- निर्दलीय प्रत्याशी के तहत अकबर कोर्राम अर्जुन सिंह, आयनु राम ध्रुव, गौतम कुंजाम, जीवनराम ठाकुर, दिनेश कुमार कल्लो मैदान में
- निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दुर्योधन दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, नागेश कुमार माहला, प्रमेश कुमार टेकाम, बलराम तेता, महत्तम कुमार दुग्गा, रेवतीरमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम चुनावी फाइट में हैं.
जोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इन दो पार्टियों ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. एक तरफ जहां जनता कांग्रेस ने मनोज मंडावी से पारिवारिक रिश्ते होने की बात कही वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो नहीं चाहते कि अभी उपचुनाव में जोर लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर विशेष सत्र की टाइमिंग पर विपक्ष के सवाल, सरकार का पलटवार
भानुप्रतापपुर उपचुनाव का शेड्यूल
- नामांकन- 10 नवंबर से 17 नवंबर
- नामांकन की जांच- 18 नवंबर
- नाम वापसी का मौका-21 नवंबर
- मतदान-5 दिसंबर
- मतगणना- 8 दिसंबर