कांकेर: जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. शुक्रवार देर शाम तक जिले में 49 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 190 तक पहुंच गई है. बता दें कि जिले में अब तक 473 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
जिले में अब तक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की पहचान नहीं हुई थी. काफी वक्त से जिला मुख्यालय कोरोना की चपेट से दूर था, लेकिन एक बार फिर जिला मुख्यालाय में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. हाल ही में जिला मुख्यालय में जम्मू से लौटे एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके परिवार के 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.
पढ़ें: रायपुर: दुष्कर्म के आरोप के बाद पद से हटाए गए मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ आदिले
लापरवाही भी बड़ा कारण
लगातार कई जिलों में लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं, लेकिन लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. जिला प्रशासन की भी लापरवाही आए दिन सामने आ रही है. हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिला पंचायत अध्यक्ष के संपर्क में आए लोग तीन दिन तक शहर में नजर आते रहे. उन्हें क्वॉरेंटाइन तक नहीं किया गया था.
प्रदेश में बिगड़ते हालात
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. शुक्रवार देर रात तक 819 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. कुल मिलाकर प्रदेश में 19 हजार 510 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.