कवर्धा: भालू के हमले से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना खारा रेंज जंगल की बताई जा रही है. जहां युवक पिहरी तोड़ने गया था.
बताया जा रहा है, जंगल में पिहरी तोड़ने के दौरान अचानक एक भालू ने युवक पर हमला कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद उसके बाकी साथियों ने उसे भालू के हमले से बचाया और आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
कवर्धा जिले के वनांचल में इन दिनों भालूओं के लगातार हमले की खबरें समाने आ रही है. इससे वनांचल में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामले में जंगल गए एक बैगा युवक पर भालू ने हमला कर दिया है. हालांकि युवक के साथ गए अन्य लोगों ने भालू के चंगुल से घायल गोविंद सिंह बैगा को बचा लिया है. हमले में युवक के हाथ और पैर में चोटें आई है. घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारी घायल युवक को देखने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. जहां उन्होंने उचित मुआवजा के साथ सही इलाज देने की बात कही है.