ETV Bharat / state

Kawardha News: खुद के लगाए आग में झुलसी महिला, हालत गंभीर

कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र के जंगल में महिला खुद के लगाए आग में झुलस गई. महिला की हालत गंभीर है. फिलहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Chilfi police station area
चिल्फी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 11:03 AM IST

कवर्धा: कवर्धा में जंगल में खुद के लगाए आग में एक महिला झुलस गई. आसपास के लोगों ने आग में झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.

यूं आग की चपेट में आई महिला: घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है. चिल्फी थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम सिवनी कला गांव के जंगल में एक महिला सरई फल चुनने गई थी. सरई फल चुनने के लिए महिला ने पत्तों में आग लगाया. दरअसल, सूखे पत्तों के कारण फल चुनने में असुविधा होती है. इसलिए महिला ने पत्तों में आग लगा दी. आग बुझाते हुए फल चुनने के दौरान महिला आग की चपेट में आ गई. जब तक आस पास के लोग बचाते तब तक महिला के हाथ पैर और पीठ झुलस चुके थे

Fire in MCB forests: मनेंद्रगढ़ के जंगलों में लगी आग, वन संपदा और वन्य जीवों पर बढ़ा खतरा
जंगल में लगी आग कैसे बुझती है, जानिए
MCB News : जंगल में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिला अस्पताल रेफर: आग में झुलसी महिला को किसी तरह सभी गांव लेकर पहुंचे. फिर 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. हालांकि महिला की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानिए क्या होता है सरई: ग्रामीण क्षेत्रों में साल के वृक्षों को सरई (सखुआ) कहा जाता है. पतझड़ के बाद जब इसके वृक्षों में नए पत्ते आते हैं, तब उसके साथ सुंदर सफेद फूल भी आते हैं. जून-जुलाई के महीनों में इस पेड़ से फल झड़ने लगते हैं. इसी सरई के फल को चुनने वनांचल क्षेत्रों की महिलाए जाती है. सूखे पत्तों के कारण इस फल को चुनने में दिक्कत होती है. इसलिए अक्सर ग्रामीण महिलाएं इन पत्तों पर आग लगा देती है.

कवर्धा: कवर्धा में जंगल में खुद के लगाए आग में एक महिला झुलस गई. आसपास के लोगों ने आग में झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.

यूं आग की चपेट में आई महिला: घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है. चिल्फी थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम सिवनी कला गांव के जंगल में एक महिला सरई फल चुनने गई थी. सरई फल चुनने के लिए महिला ने पत्तों में आग लगाया. दरअसल, सूखे पत्तों के कारण फल चुनने में असुविधा होती है. इसलिए महिला ने पत्तों में आग लगा दी. आग बुझाते हुए फल चुनने के दौरान महिला आग की चपेट में आ गई. जब तक आस पास के लोग बचाते तब तक महिला के हाथ पैर और पीठ झुलस चुके थे

Fire in MCB forests: मनेंद्रगढ़ के जंगलों में लगी आग, वन संपदा और वन्य जीवों पर बढ़ा खतरा
जंगल में लगी आग कैसे बुझती है, जानिए
MCB News : जंगल में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिला अस्पताल रेफर: आग में झुलसी महिला को किसी तरह सभी गांव लेकर पहुंचे. फिर 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. हालांकि महिला की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानिए क्या होता है सरई: ग्रामीण क्षेत्रों में साल के वृक्षों को सरई (सखुआ) कहा जाता है. पतझड़ के बाद जब इसके वृक्षों में नए पत्ते आते हैं, तब उसके साथ सुंदर सफेद फूल भी आते हैं. जून-जुलाई के महीनों में इस पेड़ से फल झड़ने लगते हैं. इसी सरई के फल को चुनने वनांचल क्षेत्रों की महिलाए जाती है. सूखे पत्तों के कारण इस फल को चुनने में दिक्कत होती है. इसलिए अक्सर ग्रामीण महिलाएं इन पत्तों पर आग लगा देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.