कवर्धा: आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में इन दिनों जमकर शराबखोरी किए जाने का आरोप लग रहा है. शाम होते ही आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम से शोर-शराबे की आवाज आनी शुरू हो जाती है और सुबह शराब की खाली बोतल पड़ी नजर आती है.
आबकारी विभाग के अंदर जब ETV भारत की टीम मुआयना करने पहुंची, तब वहां शराब की बहुत सी खाली बोतल और डिस्पोजल पड़े मिले. वहीं विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर लोगों ने चखना दुकान वाले से अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है.
इस मामले में जब हमने आबकारी विभाग के उच्चाधिकारी से बात की तो वे अपने स्टाफ के कारनामों को छिपाते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि चूहे शराब पी जाते हैं, इसलिए बहुत सी बोतलें खाली पड़ी हैं.