ETV Bharat / state

कवर्धा धरमपुर में सतनामी समाज का उग्र आंदोलन - Chhattisgarh news

धरमपुर में विवाद दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस बार सतनामी समाज ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया (Violent movement of Satnami society in Kawardha Dharampur) है.

Violent movement of Satnami society in Kawardha Dharampur
कवर्धा धरमपुर में सतनामी समाज का उग्र आंदोलन
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:29 PM IST

कवर्धा : धरमपुर विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा, कब मामले मे प्रदेश स्तरीय समाजिक संगठन भी कूद गई है. अब संगठन समाज के साथ आंदोलन कर रहा (Violent movement of Satnami society in Kawardha Dharampur) है. अपनी मांग मनवाने शासन और प्रशासन पर दबाव बना रहे (Kawardha Satnami Samaj controversy) हैं. शनिवार को सतनामी समाज जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश भर के समाज और सामाजिक संगठन भीम रेजिमेंट (Social Organization Bhim Regiment Kawardha) के कार्यकर्ता सैंकडों की संख्या में महिला और पुरुष मिनी माता चौक के पास इकट्ठा हुए.इसके बाद रैली निकाल कर शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय घेराव करने निकले . लेकिन पहले से बड़ी संख्या मे तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को दुर्गावती चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. विरोध और नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कवर्धा धरमपुर में सतनामी समाज का उग्र आंदोलन


क्या है प्रदर्शन कारियों की मांग : समाज अपने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अड़ा है.

1. धरमपुर सतनामी समाज के लोगों पर हुए काउंटर एफआईआर को शून्य कर पीड़ित के पक्ष मे न्यायिक फैसला लिया जाए.
2. जैतखाम परिक्षेत्र विवादित शासकीय भूमि को समाज के लिए आरक्षित किया जाए.

3. जैतखाम मे विधिपूर्वक पालो चढ़ाने और रंगरोगन करने की अनुमति दिया जाए.
4. जैतखाम के ऊपर से गुजरी 11 केव्ही तार को वहा से स्थानांतरित किया जाए.
5.पीड़ित पक्ष पर हमला कर फरार हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उनके ऊपर संबंधित धारा पंजीबद्ध किया जाए.
6. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सतनामी समाज के लिए विलोपित और अंसवैधानिक शब्द हरिजन का संबोधन करने वाले धरमपुर निवासी रौशन चन्द्रवंशी और विजय ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाए.
7.आरक्षित वर्ग सतनामी समाज के लोगों के ऊपर 50 की संख्या मे आरोपियों द्वारा पुलिस के समाने इलाज के दौरान हमला किया गया. ड्यूटी में तैनात पुलिस पर विभागीय कार्रवाई की जाए.
8. पीड़ितों द्वारा हमला के पहले पिपरिया पुलिस को सूचना देने के बाद भी नही पहुंची. ऐसे थाना प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर किया जाए.
9. 27 नवम्बर 2020 को अपने आस्था के प्रतीक गुरुद्वारा को क्षतिग्रस्त करता देख बचाने के लिए संघर्ष करने वाले समाज के लोगों पर हुए एफआईआर को शून्य किया जाए.
इन मांगों के साथ आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है और मांग पूरी नही होने पर आगे और भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें -बलवे के बाद अब एसपी ऑफिस का घेराव, जानिए क्यों आई नौबत

क्या है पूरा मामला : बीते 12 जुलाई 2022 को गौठान मे मवेशी चराने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ (dispute in Dharampur of Kawardha) था. विवाद मे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा सब्बल से हमला किया (Chhattisgarh news) था. मामले मे 20 से अधिक लोग घायल हुए थे, दोनों पक्षों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के लगभग 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य आरोपी फरार हैं. मामले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता करने की खूब प्रयास कर रही है. लेकिन दोनों पक्ष में सामंजस्य नही बन पाने के कारण पिछले 18 दिनों से घटना स्थल गाँव धरमपुर मे तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है. इसी मामले को लेकर विवाद के बाद एक पक्ष ने एसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया (Kawardha Dharampur news) था.वहीं अब दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने पूरे समाज के साथ उग्र आंदोलन कर शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर 9 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.


कवर्धा : धरमपुर विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा, कब मामले मे प्रदेश स्तरीय समाजिक संगठन भी कूद गई है. अब संगठन समाज के साथ आंदोलन कर रहा (Violent movement of Satnami society in Kawardha Dharampur) है. अपनी मांग मनवाने शासन और प्रशासन पर दबाव बना रहे (Kawardha Satnami Samaj controversy) हैं. शनिवार को सतनामी समाज जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश भर के समाज और सामाजिक संगठन भीम रेजिमेंट (Social Organization Bhim Regiment Kawardha) के कार्यकर्ता सैंकडों की संख्या में महिला और पुरुष मिनी माता चौक के पास इकट्ठा हुए.इसके बाद रैली निकाल कर शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय घेराव करने निकले . लेकिन पहले से बड़ी संख्या मे तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को दुर्गावती चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. विरोध और नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कवर्धा धरमपुर में सतनामी समाज का उग्र आंदोलन


क्या है प्रदर्शन कारियों की मांग : समाज अपने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अड़ा है.

1. धरमपुर सतनामी समाज के लोगों पर हुए काउंटर एफआईआर को शून्य कर पीड़ित के पक्ष मे न्यायिक फैसला लिया जाए.
2. जैतखाम परिक्षेत्र विवादित शासकीय भूमि को समाज के लिए आरक्षित किया जाए.

3. जैतखाम मे विधिपूर्वक पालो चढ़ाने और रंगरोगन करने की अनुमति दिया जाए.
4. जैतखाम के ऊपर से गुजरी 11 केव्ही तार को वहा से स्थानांतरित किया जाए.
5.पीड़ित पक्ष पर हमला कर फरार हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उनके ऊपर संबंधित धारा पंजीबद्ध किया जाए.
6. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सतनामी समाज के लिए विलोपित और अंसवैधानिक शब्द हरिजन का संबोधन करने वाले धरमपुर निवासी रौशन चन्द्रवंशी और विजय ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाए.
7.आरक्षित वर्ग सतनामी समाज के लोगों के ऊपर 50 की संख्या मे आरोपियों द्वारा पुलिस के समाने इलाज के दौरान हमला किया गया. ड्यूटी में तैनात पुलिस पर विभागीय कार्रवाई की जाए.
8. पीड़ितों द्वारा हमला के पहले पिपरिया पुलिस को सूचना देने के बाद भी नही पहुंची. ऐसे थाना प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर किया जाए.
9. 27 नवम्बर 2020 को अपने आस्था के प्रतीक गुरुद्वारा को क्षतिग्रस्त करता देख बचाने के लिए संघर्ष करने वाले समाज के लोगों पर हुए एफआईआर को शून्य किया जाए.
इन मांगों के साथ आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है और मांग पूरी नही होने पर आगे और भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें -बलवे के बाद अब एसपी ऑफिस का घेराव, जानिए क्यों आई नौबत

क्या है पूरा मामला : बीते 12 जुलाई 2022 को गौठान मे मवेशी चराने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ (dispute in Dharampur of Kawardha) था. विवाद मे दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा सब्बल से हमला किया (Chhattisgarh news) था. मामले मे 20 से अधिक लोग घायल हुए थे, दोनों पक्षों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के लगभग 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य आरोपी फरार हैं. मामले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता करने की खूब प्रयास कर रही है. लेकिन दोनों पक्ष में सामंजस्य नही बन पाने के कारण पिछले 18 दिनों से घटना स्थल गाँव धरमपुर मे तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है. इसी मामले को लेकर विवाद के बाद एक पक्ष ने एसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया (Kawardha Dharampur news) था.वहीं अब दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने पूरे समाज के साथ उग्र आंदोलन कर शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर 9 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.