कवर्धा: ओडिशा के ज्वेलरी शॉप में करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लोकेश श्रीवास को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य साथी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर ओडिशा पुलिस को सौंपा दिया है. आरोपी के पास से लाखों रुपए के सोने के जेवर, नगद रुपए और एक कार बरामद किया गया है. 2 महीने पहले 30 अक्टूबर को थाना बड़ापारा जिला बेरहमपुर ओडिशा के एक ज्वेलरी शॉप में 1.50 करोड़ रुपये की जेवरात की चोरी हुई थी. स्थानीय पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. ओडिशा पुलिस ने आरोपियों का फुटेज अन्य पड़ोसी राज्यों में भेजी गई थी. ताकि उनकी पहचान की जा सके.
पढ़ें: जैन मंदिर से भगवान की मूर्ति की चोरी, भड़के जैन समाज ने की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
कबीरधाम पुलिस ने एक आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास के नाम से किया. ओडिशा पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी. आरोपी पूर्व में चार बार बड़ी चोरियों में जेल भी जा चुका था. कोर्ट ने उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की थी. कवर्धा पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की सूचना मिलते ही ओडिशा पुलिस भी कबीरधाम पहुंची थी. आरोपी लोकेश ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में खपाया चोरी का सोना
आरोपी ने बताया कि एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भिलाई से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि चोरी के सोने को उत्तर प्रदेश में बेचा है. उस पैसे से कार और अन्य जरूरत की सामन खरीदा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक महंगी कार, 169 ग्राम सोना , दो मोबाइल फोन, और 12 लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद किया है.
पढ़ें:जैन मंदिर में चोरी: पुलिस और समाज के लोगों ने की इनाम की घोषणा
आदतन अपराधी हैं आरोपी
एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने बताया थाना बड़ापारा जिला बेरहमपुर ओडिशा में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था. कबीरधाम पुलिस को आरोपी की पहचान के लिए भेजा गया था. एक आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास कवर्धा के रुप मे हुई. आरोपी आदतन चोर हैं, जिसे कबीरधाम और भिलाई पुलिस ने चोरी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार किया था.