कबीरधाम: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रान्सफार्मर खराब हो गया था, जिसे एक सप्ताह के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खराब ट्रान्सफार्मर को बदला है.
लगातार हो रही बारिश और चमक-गरज से करीब सात दिन पहले ग्राम कुंडा में बाजार के पास अचानक आकाशीय सीधे बिजली के ट्रान्सफार्मर पर जा गिरी. अच्छी बात यह रही कि लोगों का बारिश की वजह से आना जाना कम था. इस लिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
ट्रान्सफार्मर जलने से हो रही पानी की समस्या
बाजार और आम रास्ता होने से अक्सर वहां आवाजाही ज्यादा होती है. लेकिन उस दिन वहां लोग कम थे, बिजली गिरने से जोर की आवाज आई, वहां सभी डर और सहम गए. ट्रान्सफार्मर खराब होने से लोगों को पानी की किल्लत होने लगी. जुगाड़ से कुछ व्यवस्था की गई.
पानी सप्लाई करने वाला मोटर था बंद
ट्रान्सफार्मर जलने से गांव में पीने के पानी की सप्लाई जिस मोटर के जरिए होती थी. वह मोटर भी बंद पड़ी थी, जिसकी वजह से ग्रामीण ज्यादा परेशान हुए.
गुस्से में थे ग्रामीण
पहले ट्रान्सफार्मर को बदला गया था, लेकिन वह फिर से खराब हो गया. परेशानी बढ़ते देख, ग्रामीण गुस्से में थे, जिसके बाद बिजली विभाग हरकत में आया और बंद पड़े ट्रान्सफार्मर को बदला गया.
भारी बारिश का पड़ रहा असर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसका असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है.