कवर्धाः जिले में हुई बेमौसम बारिश ने धान उपार्जन केंद्रों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश की वजह से उपार्जन केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान पानी में भीग गई है, जिससे शासन को करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका है.
प्रदेश में पिछले दो दिनों से कई जिलों में बेमौसम बारिश हो रही है. केंद्र के प्रभारियों को निर्देश के बावजूद पूरी व्य्यवस्था नहीं किया गया था. मंगलवार को जिले में दिनभर हुई तेज बारिश की वजह से उपार्जन केंद्रों में रखे हजार क्विंटल धान के बोरे भीग गए हैं. वहीं जिले के अधिकांश केंद्रों में धान के रख रखाव में लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है.