ETV Bharat / state

VIDEO: जानवरों की तरह यात्रियों को भरकर चल रही हैं गाड़ियां, देखकर भी मुंह फेर रहे जिम्मेदार

पुलिस की आंखों के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मालवाहक वाहन बेखौफ होकर ठूंस-ठूंसकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी अपनी जान हथेली पर लेकर ऐसे वाहनों में सफर कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:02 PM IST

यातायात नियमों की उडाई जा रही धज्जियां

कवर्धा: जिले में इन दिनों पुलिस की आंखों के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मालवाहक वाहन बेखौफ होकर ठूंस-ठूंसकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी अपनी जान हथेली पर लेकर ऐसे वाहनों में सफर कर रहे हैं. इधर प्रशासन भी इसको देखकर वाहन मालिकों पर कोई कारवाई नहीं कर रहा है.

जानवरों की तरह यात्रियों को भरकर चल रही हैं गाड़ियां

आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह का सीजन चल रहा है. यात्रा जल्दी करने के लिए लोग ऐसी गाड़ियों में बिना अपनी जान की परवाह करे यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद भी आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश बैठा है, जबकि ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी तरह के वाहनों में भरे यात्रियों से हुई हैं. इसके बाद भी, न तो पुलिस विभाग कारवाई कर रहा है और न ही यात्री सबक ले रहे हैं.

पकड़ने की कोशिश की जा रही
मामले में यातायात प्रभारी नरेंद्र साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों से जो सवारी ढोई जा रही है, उसमें रोजाना कार्रवाई की जा रही है, जो बच जाते हैं उनको भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

कवर्धा: जिले में इन दिनों पुलिस की आंखों के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मालवाहक वाहन बेखौफ होकर ठूंस-ठूंसकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी अपनी जान हथेली पर लेकर ऐसे वाहनों में सफर कर रहे हैं. इधर प्रशासन भी इसको देखकर वाहन मालिकों पर कोई कारवाई नहीं कर रहा है.

जानवरों की तरह यात्रियों को भरकर चल रही हैं गाड़ियां

आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह का सीजन चल रहा है. यात्रा जल्दी करने के लिए लोग ऐसी गाड़ियों में बिना अपनी जान की परवाह करे यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद भी आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश बैठा है, जबकि ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी तरह के वाहनों में भरे यात्रियों से हुई हैं. इसके बाद भी, न तो पुलिस विभाग कारवाई कर रहा है और न ही यात्री सबक ले रहे हैं.

पकड़ने की कोशिश की जा रही
मामले में यातायात प्रभारी नरेंद्र साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों से जो सवारी ढोई जा रही है, उसमें रोजाना कार्रवाई की जा रही है, जो बच जाते हैं उनको भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Intro:यात्री जान हथेली मे रखकर मालवाहक वाहन मे करते है यात्रा , इस तरह कि यात्रा से ना जाने कितनों ने गवाया है जान फिर भी लोग नही लेते सबक , ना तो इनपर प्रशासन करती करवाई।


Body:एकंर- पुलिस के आँखो के सामने यातायात नियमों की उडा रहे धज्जियाँ मालवाहक वाहनों पर ढोये जा रहे यात्री, लोगों के जान से खिलवाड़ करने वाले वाहन मालिकों पर नही हो रही कोई कारवाई।


दरसल इन दिनो ग्रामीण क्षेत्रों मे शादी विवाह कि सीजन चल रहा है, इसी सब मे लोग अपनी जान हथेली मे लिए मालवाहक मे जानवरों कि तरहा ठूठ ठूठ कर यात्रा कर रहे है,बवजूद इनपर आरटीओ व पुलिस विभाग खामोश बैठी हुई है, जबकी जादा तर दुर्घटनाओ मे इसतरह कि ही वाहन मे यात्रियों के भरे घटना सामने आई है जिसपर मालवाहक मे यात्रियों को ढोया गया और बहुत से लोगो को अपनी जान गवानी पडी है। उसके बाद भी, ना तो पुलिस विभाग कारवाई कर रहे है और ना ही यात्री सबक ले रहे है। प्रतिदिन जिला मुख्यालय से होकर सौकड़ों मालवाहक यात्रियों को जानवरों कि तरहा भर का गुजराती है पर भी पुलिस प्रशासन इनपर कोई कारवाई नही करती है। ड्राईवर की छोटी सी लापरवाही से भारी मात्रा मे लोगों को अपनी जान गवानी पड जाती है ।

चोटे-चोटे मालवाहक पर 40 से 50 यात्रियों को भरा जाता है जब की एक बडी बस मे 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहती हें लेकिन पैसा बचाने ग्रामीण मालवाहक से ही अपना यात्रा पुरा करते है ।

बाईट01 नरेन्द्र साहू , यातायात प्रभारी कवर्धा




Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.