कवर्धा: जिले में इन दिनों पुलिस की आंखों के सामने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मालवाहक वाहन बेखौफ होकर ठूंस-ठूंसकर सवारी भर रहे हैं. यात्री भी अपनी जान हथेली पर लेकर ऐसे वाहनों में सफर कर रहे हैं. इधर प्रशासन भी इसको देखकर वाहन मालिकों पर कोई कारवाई नहीं कर रहा है.
आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह का सीजन चल रहा है. यात्रा जल्दी करने के लिए लोग ऐसी गाड़ियों में बिना अपनी जान की परवाह करे यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद भी आरटीओ और पुलिस विभाग खामोश बैठा है, जबकि ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी तरह के वाहनों में भरे यात्रियों से हुई हैं. इसके बाद भी, न तो पुलिस विभाग कारवाई कर रहा है और न ही यात्री सबक ले रहे हैं.
पकड़ने की कोशिश की जा रही
मामले में यातायात प्रभारी नरेंद्र साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों से जो सवारी ढोई जा रही है, उसमें रोजाना कार्रवाई की जा रही है, जो बच जाते हैं उनको भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.