कवर्धा: कबीरधाम जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पंडरिया विकासखंड के धोबगड्डी गांव में जर्जर सड़क को ठीक करने का काम शुरू हो गया है.
ETV भारत ने दिखाई थी जर्जर सड़क की खबर: पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम धोबगड्डी से केसलमरा तक 8.53 किलोमीटर खराब सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठीक करने की स्वीकृति मिली थी. शासन की तरफ से 23.73 लाख रुपए स्वीकृत किए गए. संबंधित विभाग ने टेंडर जारी किया और टेंशन कुर्मी बेना कंस्ट्रक्शन को वर्क ऑर्डर दिया गया. काम शुरू करने की तारीख 31 जुलाई थी जिसे 5 महीने में पूरा करना था. लेकिन सड़क नवीनीकरण कार्य की समय अवधि खत्म होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ था. इससे ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों ने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
खबर दिखाने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और ठेकेदार से तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही काम में लेटलतीफी पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश दिया. जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.प्रधानमंत्री सड़क विभाग के ईई जितेंद्र मेश्राम ने बताया कि गन्ना गांडी व अन्य समस्या के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था जो अब शुरू हो गया है.