ETV Bharat / state

पंच-सरपंच के सहयोग से लोगों में बांटा गया राशन

पंडरिया विधानसभा में BPL और APL कॉर्डधरियों में राशन का वितरण किया गया.

राशनकार्डधरियों को दिया गया राशन
राशनकार्डधरियों को दिया गया राशन
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:23 PM IST

पंडरिया/कवर्धाः पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में BPL और APL कॉर्डधरियों में राशन का वितरण किया गया है. ये काम पंच व सरपंच के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया.

पंच सरपंच के सहयोग से बंटा राशन

दरअसल, BPL कॉर्डधरियों को शासन की योजना के मुताबिक दो महीने का राशन नि:शुल्क दिया गया है. वहीं APL कार्डधारी जो कि गरीबी रेखा में नहीं आते उन्हें 10 रुपये किलो के भाव से राशन दिया गया.

BPL कॉर्डधारियों ने राशन मिलने से काफी खुशी जाहिर की. बता दें कि कुन्डा में BPL कॉर्डधरियों की जनसंख्या अधिक है, जो लगभग 4 ग्राम पंचायत के बराबर है. इसके बावजूद पंच-सरपंच की मदद से राशन का वितरण किया गया.

पंडरिया/कवर्धाः पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में BPL और APL कॉर्डधरियों में राशन का वितरण किया गया है. ये काम पंच व सरपंच के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया.

पंच सरपंच के सहयोग से बंटा राशन

दरअसल, BPL कॉर्डधरियों को शासन की योजना के मुताबिक दो महीने का राशन नि:शुल्क दिया गया है. वहीं APL कार्डधारी जो कि गरीबी रेखा में नहीं आते उन्हें 10 रुपये किलो के भाव से राशन दिया गया.

BPL कॉर्डधारियों ने राशन मिलने से काफी खुशी जाहिर की. बता दें कि कुन्डा में BPL कॉर्डधरियों की जनसंख्या अधिक है, जो लगभग 4 ग्राम पंचायत के बराबर है. इसके बावजूद पंच-सरपंच की मदद से राशन का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.