दुर्ग : छत्तीसगढ़ में देर से ही सही लेकिन ठंड की शुरुआत हो चुकी है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक के कई हिस्सों में पारा तेजी से लुढका है.दुर्ग जिले की बात करें तो यहां मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा . रात के करीब ढाई बजे न्यूनतम पारा 10.8 डिग्री तक दर्ज किया गया. ऐसे में सर्दी को देखते हुए दुर्ग जिले में सबसे बड़ा गर्म कपड़ों का तिब्बती मार्केट भी सज गया है.भिलाई सेक्टर वन में लगने वाले इस बाजार में तिब्बत और नेपाल से आए व्यापारी गर्म कपड़ों को बेचते हैं. सेक्टर वन में सजे इस बाजार में ठंड बढ़ने के साथ ही रौनक बढ़ने लगी है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के किफायती दाम के गर्म कपड़े इस बाजार में उपलब्ध हैं.
40 साल से सज रहा है बाजार : आपको बता दें कि तिब्बती शरणार्थी पिछले 40 वर्षों से भिलाई आ रहे हैं. अक्टूबर से जनवरी तक शहर में रहकर ये सभी गर्म कपड़े बेचते हैं.चार महीने तिब्बती भिलाई सेक्टर 1 में अपनी दुकान लगाते हैं. मौजूदा समय में यहां लगभग 100 स्टॉल लगाए गए हैं. यहां कर्नाटक, राजस्थान, शिमला, हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पूर्वी राज्यों और नेपाल से भी लोग सर्दियों के कपड़े बेचने के लिए स्टॉल लगाने आते हैं. इस तिब्बती बाजार में किफायती कीमतों में कई तरह के स्वेटर, जैकेट, शॉल, दस्ताने, स्कार्फ और कोट मिलते हैं. सर्दियों के मौसम की तैयारी कर रहे नागरिकों के लिए तिब्बती बाजार सर्दियों के दौरान वन-स्टॉप शॉपिंग सेंटर बन गया है.
सेक्टर 6 में लुधियाना के कारोबारियों ने सजाई दुकान : वहीं सेक्टर-6 में भी तिब्बत और लुधियाना से आए कारोबारियों ने गर्म कपड़ों की दुकानें सजाई हैं. इसी तरह दुर्ग में राजेंद्र प्रसाद चौक पर दुकानें लगी हैं. साल 2023 में दुर्ग जिले में ठंडक बेहद कम थी, जिस वजह से बाहर से आए दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
40 सालों से तिब्बत से 15 से 20 परिवार भिलाई में व्यापार करते हुए आ रहा है. हर साल सर्दी के समय हम चार महीने के लिए भिलाई में व्यापार करने के लिए आते हैं. हर साल हम यहां पर नए फैशन लेकर आते हैं. वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो हमारे पास 400 से शुरू होकर 2000 रुपए तक के गर्म कपड़े मिलते हैं- विष्णु ,तिब्बती मार्केट व्यापारी
इस बाजार में जैकेट के अलावा पुरुषों के लिए स्टाइलिश स्वेटर, ट्रैक सूट, महिलाओं के लिए शॉल कार्डिगन और फैंसी स्वेटर की बड़ी रेंज दुकानों पर उपलब्ध हैं.भिलाई के सेक्टर 1 में लगने तिब्बती बाजार शहर वासियों के लिये शॉपिंग केंद्र है. छुट्टी के दिनों में यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है.
दो-चार दिन से लगातार भिलाई में ठंड का एहसास होने लगा है, इसीलिए हम गर्म कपड़ा खरीदने तिब्बत मार्केट आए हैं, यहां पर बहुत सारी डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध है, यहां पर आकर ग्राहक संतुष्ट होते हैं- वरुण उपाध्याय, ग्राहक
कम कीमत में किफायती कपड़े : आपको बता दें कि दुर्ग और भिलाई में इस बार अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है.पिछले तीन दिनों से मौसम में भारी बदलाव आया है.शाम ढलते ही पारा लुढकने लगता है.ऐसे में बाहरी राज्यों से व्यापार करने आए व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री अच्छी होगी.क्योंकि पिछले साल ठंड नहीं पड़ने के कारण जितनी भी जगहों पर व्यापारियों ने स्टाल लगाए थे वो सारे घाटे में गए थे.ऐसे में इस बार व्यापारियों को उम्मीद है कि वो इस बार अपने नुकसान की भरपाई कर लेंगे.स्टाल में लग रही ग्राहकों की भीड़ को देखकर भी यही लग रहा है कि बाहर से आकर यहां व्यापार करने वाले लोगों को निराशा नहीं होगी.साथ ही साथ ग्राहकों को किफायती दाम में अच्छे गर्म कपड़े मिल जाएंगे.