ETV Bharat / state

Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह - बहुजन समाज पार्टी

चंद्रनाहू कुर्मी समाज के कार्यक्रम में जहां एक दिन पहले सीएम बघेल शामिल हुए थे, शनिवार को वहीं पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने का दावा किया. रमन सिंह ने फिल्मी अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा. शाहरुख खान के अंदाज में पठान फिल्म का फेमस डायलाॅग बोलकर भाजपा सरकार बनाने का दावा किया.

Raman Singh filmi style
चंद्रनाहू कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 8:06 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह

कवर्धा: गांधी मैदान में चंद्रनाहू कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन चल रहा है. शुक्रवार को जहां शुभारंभ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, वहीं शनिवार को समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शिरकत की. अपने 15 साल के कामों को गिनाते हुए रमन सिंह ने मौजूदा भूपेश बघेल सरकार पर तंज किया. इतना ही नहीं फिल्मी स्टाइल में रमन सिंह ने सूबे की सत्ता में बदलाव को लेकर भी इशारा किया.


'15 साल में बिछाया सड़कों का जाल': पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि "मैं यहां पार्षद से विधायक बना. फिर सांसद और 15 साल मुख्यमंत्री रहा. जब मैं मुख्यमंत्री रहा तब धूल मिट्टी वाली सड़क थी. हमने 15 साल में सड़क का जाल बिछाया. किसानों को ध्यान में रखते हुए शक्कर कारखाना स्थापित किया. सभी समाज को साथ लेकर चला."

राजनीतिक मंच पर लिया जाएगा हिसाब: कांग्रेस पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा कि "ये सामाजिक कार्यक्रम है, यहां राजनीति नहीं करता. जिनको करना है करें. डाक्टर रमन नहीं करेगा. राजनीतिक मंच पर हिसाब लिया जाएगा, कितना नरवा, कितना बारी, 113 करोड़ के खर्च का हिसाब लिया जाएगा."

पठान के डायलाॅग पर बटोरी तालियां: रमन सिंह ने छात्रावास भवन को लेकर चंद्रनाहू कुर्मी समाज को बधाई दी. आखिर में मंच से उतरने से पहले डॉक्टर रमन सिंह ने पठान फिल्म का फेमस डायलाॅग बोला. छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने की ओर इशारा करते हुए कहा "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है." रमन सिंह के इस डायलॉग पर जमकर तालियां बजीं.

Rajnandgaon News : धर्मांतरण को लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश को घेरा, एस्मा लगाने पर ली चुटकी
PDS Scam: पीडीएस घोटाले को लेकर रमन सिंह ने उठाए सवाल, बेरोजगारी भत्ते पर कहा-भूपेश सरकार ने बेरोजगारों को बनाया अप्रैल फूल
Chhattisgarh Assembly: कोल ट्रांसपोर्टेशन पर सीएम बघेल और रमन सिंह में नोंकझोंक, सदन का पारा चढ़ा

रमन की नसीहत-धोखे में न रहें भूपेश बघेल: कार्यक्रम के बाद रमन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. कांग्रेस के स्लोगन इस बार 75 पार के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि "इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी साफ हो रही है. साढ़े चार साल में जो लोगों को नरवा घुरवा बारी में डुबा दिया, शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला, रेत घोटाला. इन सब से जनता ऊब चुकी है और परिवर्तन चाहती है. तारीख देख रही है, कब चुनाव होगा. इसलिए भूपेश बघेल को धोखे में नहीं रहना चाहिए."

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस के पास 71 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पास 3 और दो सीटें बहुजन समाज पार्टी के पास हैं. छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस 75 से अधिक सीटें लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस का भ्रम करार दिया और सूबे से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह

कवर्धा: गांधी मैदान में चंद्रनाहू कुर्मी समाज का वार्षिक अधिवेशन चल रहा है. शुक्रवार को जहां शुभारंभ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, वहीं शनिवार को समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शिरकत की. अपने 15 साल के कामों को गिनाते हुए रमन सिंह ने मौजूदा भूपेश बघेल सरकार पर तंज किया. इतना ही नहीं फिल्मी स्टाइल में रमन सिंह ने सूबे की सत्ता में बदलाव को लेकर भी इशारा किया.


'15 साल में बिछाया सड़कों का जाल': पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि "मैं यहां पार्षद से विधायक बना. फिर सांसद और 15 साल मुख्यमंत्री रहा. जब मैं मुख्यमंत्री रहा तब धूल मिट्टी वाली सड़क थी. हमने 15 साल में सड़क का जाल बिछाया. किसानों को ध्यान में रखते हुए शक्कर कारखाना स्थापित किया. सभी समाज को साथ लेकर चला."

राजनीतिक मंच पर लिया जाएगा हिसाब: कांग्रेस पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा कि "ये सामाजिक कार्यक्रम है, यहां राजनीति नहीं करता. जिनको करना है करें. डाक्टर रमन नहीं करेगा. राजनीतिक मंच पर हिसाब लिया जाएगा, कितना नरवा, कितना बारी, 113 करोड़ के खर्च का हिसाब लिया जाएगा."

पठान के डायलाॅग पर बटोरी तालियां: रमन सिंह ने छात्रावास भवन को लेकर चंद्रनाहू कुर्मी समाज को बधाई दी. आखिर में मंच से उतरने से पहले डॉक्टर रमन सिंह ने पठान फिल्म का फेमस डायलाॅग बोला. छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने की ओर इशारा करते हुए कहा "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है." रमन सिंह के इस डायलॉग पर जमकर तालियां बजीं.

Rajnandgaon News : धर्मांतरण को लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश को घेरा, एस्मा लगाने पर ली चुटकी
PDS Scam: पीडीएस घोटाले को लेकर रमन सिंह ने उठाए सवाल, बेरोजगारी भत्ते पर कहा-भूपेश सरकार ने बेरोजगारों को बनाया अप्रैल फूल
Chhattisgarh Assembly: कोल ट्रांसपोर्टेशन पर सीएम बघेल और रमन सिंह में नोंकझोंक, सदन का पारा चढ़ा

रमन की नसीहत-धोखे में न रहें भूपेश बघेल: कार्यक्रम के बाद रमन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. कांग्रेस के स्लोगन इस बार 75 पार के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि "इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी साफ हो रही है. साढ़े चार साल में जो लोगों को नरवा घुरवा बारी में डुबा दिया, शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला, रेत घोटाला. इन सब से जनता ऊब चुकी है और परिवर्तन चाहती है. तारीख देख रही है, कब चुनाव होगा. इसलिए भूपेश बघेल को धोखे में नहीं रहना चाहिए."

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस के पास 71 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पास 3 और दो सीटें बहुजन समाज पार्टी के पास हैं. छत्तीसगढ़ में इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस 75 से अधिक सीटें लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस का भ्रम करार दिया और सूबे से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा किया है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.