कवर्धा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को अपने गृह जिले कवर्धा के एकदिवसीय प्रवास पर रहे. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के क्रियाकलापों पर हमला बोला और बघेल सरकार को झूठी सरकार करार दिया. डॉ. रमन सिंह ने जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी सरस्वती साहू, भूषण साहू और भावना बोहरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
इस अवसर पर उन्होंने समस्त मतदाताओं से आग्रह किया कि जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को अपना मत प्रदान करें और क्षेत्र को विकासपथ पर अग्रसर करें. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल,भाजपा प्रत्याशी भावना वोहरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, किसान और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.