कवर्धा: Kawardha crime news दरअसल कबीरधाम जिले के कुकदूर पुलिस ने नबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सन्नी चौरसिया को सारंगपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था. आरोपी 13 सितंबर को पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. सन्नी चौरसिया उस वक्त फरार हुआ जब उसे पुलिस अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गई थी. 13 सितंबर 2022 की शाम पौने सात बजे बाथरूम जाने का बहाना कर बंदी आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया था. Prisoner arrested after dodging police
घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया: मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलते ही जिलेभर मे नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की गई. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत चार आरक्षक को निलंबित कर दिया. वहीं फरार बंदी का पता बताने वाले को 5 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की. लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी.इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सन्नी चौरसिया कुकदूर क्षेत्र मे घूम रहा है. सूचाना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय मे पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Protest Against Reservation पंडरिया में आरक्षण के विरोध में सामान्य वर्ग
रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था सन्नी : जिले की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "आरोपी सन्नी चौरसिया पूर्व में 363,366,376(2)(ए)342 के एवं 4.6 पाक्सो एक्ट के की धाराओं के तहत जेल में विचाराधीन कैदी था. इस दौरान आरोपी ने तबियत खराब का बहाना किया. फिर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया. इस दौरान आरोपी मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाएगा."