कवर्धा: जिले की चारभाटा पुलिस चौकी में जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया. लॉकडाउन की गंभीरता को समझाने के लिए पुलिस जवानों ने कोरोना वायरस और यमराज का रूप धरा और लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
कवर्धा थाना अंतर्गत आने वाली चारभाटा चौकी की प्रभारी गीतांजलि सिन्हा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करने का अनोखा तरीका निकाला है.
बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
चौकी के ही जवान अश्विनी पांडेय ने यमराज और तारकेश्वर देवदास ने कोरोना वायरस का वेश धारण किया और आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को समझाया. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायतें दी गईं. जरूरी काम के लिए निकलने पर चेहरे पर मास्क या रुमाल का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. लॉकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे लोगों को दोबारा देखे जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.