कवर्धा: पिता को मौत के घाट उतारने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 सितंबर को लरबक्की गांव में नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश झाडिय़ों मे फंसी मिली थी. लाश की पहचान गांव के रहने वाले मोहन सिंह के नाम से हुई. मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था. जिसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी.
पढ़ें : ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
आरोपी बेटे तीरथ राम से पुलिस ने थाना मे पुछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. तीरथ राम ने पुलिस को बताया की 27 सितंबर को पिता के साथ विवाद हो गया था, जिससे गुस्से मे आकर उसने लाठी से उस पर हमला कर दिया था. सिर में गंभीर चोट लगने से तीरथ के पिता की मौत हो गई थी. जुर्म छुपाने के लिए उसने पिता की लाश को नदी में फेंक दिया था.