कवर्धा : अवैध रूप से गांजा बिक्री की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला को ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया.
गांजे की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की देवारपारा में एक महिला अवैध रुप से गांजा बेच रही है, जिसके बाद थाना प्रभारी ब्रिजेश कुशवाहा ने 7 लोगों की टीम बनाकर सिविल ड्रेस में देवारपारा में आरोपी महिला के घर में दबिश दी. इसके बाद आरोपी के घर से ढाई किलो गांजा पकड़ा गया.
बताया जा रहा है कि पूरे देवारपारा में अनेकों प्रकार के अवैध तरीके से शराब, गांजा, जुआं, सट्टा और भी गैरकानूनी काम खुलेआम किए जा रहे हैं.