कवर्धा: चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने 2.14 क्विंटल गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे और ट्रक की कुल कीमत करीब 36 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है.
चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक हरियाणा पासिंग के ट्रक में गैरकानूनी सामान की तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान संदिग्ध ट्रक चेकपोस्ट पर आकर रूका, ट्रक की तलाशी लिए जाने पर 214 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-ट्रक रोक ड्राइवर से लूटा 25 टन सरिया, ओडिशा से 2 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर की मदद से आरोपी गांजा तस्कर को पकड़ने मे कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से 2.14 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक 14 चक्का ट्रक भी जब्त किया गया है. आरोपी अपना नाम मुस्तुफा खान है जो हरियाणा के पलवल का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी ने गांजा को ओडिशा से हरियाणा ले जाने की बात स्वीकार की है.