कवर्धा: लोहारा पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक ट्रक अवैध लकड़ी और मेटाडोर जब्त किया गया है. आरोपी आमगांव के जंगल से लकड़ी लेकर भिलाई ले जा रहा था. सूचना पर लोहारा पुलिस ने कारवाई की है.
बुधवार की देर रात लोहारा पुलिस ने रणवीर गांव के पास अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को नाकेबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने तस्करी करने वाले आरोपी धनराज जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो लकड़ी आमगांव के जंगल से लोड कर भिलाई के आरामिल ले जा रहा था. लोहारा टीआई अनिल सोनी ने बताया कि कुछ दिनों से अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को अलर्ट कर रखा था. बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लोहारा के जंगल की ओर से लकड़ियों से भरी एक 709 मेटाडोर दुर्ग की ओर जा रही है.
पढ़ें- दुर्ग पुलिस के 5 दिनों के अभियान में 810 जुआरी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए जब्त
साढ़े 5 लाख रुपये जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सूचना के बाद तत्काल पुलिस की टीम बनाकर रास्ते मे तैनात की गई और वाहन को नाकेबंदी कर रोका गया. इसमें ट्रक से 40 लकड़ी के गोले बरामद हुए. वहीं वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे गए, तो आरोपी के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने लकड़ी वाहन को जब्त कर और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि आमगांव के जंगल से लकड़ी लेकर भिलाई के आरामिल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि लकड़ी तस्करी का लिंक बहुत ऊपर तक है, फिलहाल आरोपी से 50 हजार रुपये की अवैध लकड़ी और 5 लाख रुपये के वाहन कुल साढ़े 5 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अभी आरोपी से और पूछताछ कर रहे है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके.