कवर्धा: पंडरिया के कुंडा गांव में कबीरपंथ समाज और गांव के हरि कीर्तन के लोगों की ओर से गांव में बने कबीर मंदिर में चोला बदलने का कार्यक्रम किया गया.
कबीर मंदिर में बुधवार को कबीर समाज और गांव में प्रभात भेरी के लोगों ने कीर्तन के साथ गांव में भम्रण किया. वहीं आरती चौका कर कबीर मंदिर का ध्वजा और चोला बदला गया.
बता दें कि इस मंदिर की स्थापना कबीरपंथ के गृन्धमुनि नाम साहेब ने 1984 में कुंडा गांव में किया था. तब से हर साल आज ही के दिन कबीरपंथ समाज के लोग इस मंदिर में चोला बदलने का काम करते है. कबीर पंथ समाज की अनुवाई गृन्धमुनि नाम साहेब के वंशावली पंथ हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब को कबीर समाज के लोग अपने इष्ट देव के रूप से मानते हैं.