कवर्धाः शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में डर बना हुआ है. शहर के गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों में आवारा कुत्ते आवाजाही करने वाले लोगों को काट रहे हैं. कुत्तों की बढ़ती संख्या की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
आवारा कुत्तों से लोग में दहशत
शहर में कुछ महीनों से आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है. कुत्तों को हर गली, हर चौराहे पर दस से पंद्रह की झुंड में देखा जा सकता है. लगातार कुत्तों के काटने की शिकायतें मिल रही हैं. कई कुत्तों के पागल होने की भी बात सामने आ रही है. अस्पतालों में भी कुत्ते के काटने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. ज्यादातर आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं
जिम्मेदार बेपरवाह
शहरवासियों का आरोप है कि शहर में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर पालिका ने इन कुत्तों को शहर से बाहर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.