ETV Bharat / state

रिश्वत की मांग करते पटवारी का वीडियो वायरल, निलंबित - कवर्धा में पटवारी का वीडियो वायरल

कवर्धा में एक पटवारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में पटवारी किसान से किसी फार्म को लेकर रिश्वत मांगते हुए दिख रहा है. पटवारी को निलंबित कर दिया गया है.

patwari-suspended-for-demanding-bribe
पटवारी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:51 PM IST

कवर्धा: पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला पंडरिया के पलानसरी गांव का है. यहां के पटवारी चिलकचंद्रा कोसले पर किसान से रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में पटवारी किसान से किसी फार्म को लेकर पैसे मांगते हुए दिख रहा है.

Action on demand for bribe
रिश्वत की मांग करने पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पटवारी चिलकचंद्रा कोसले ने एक किसान से सी फार्म जमा लेने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद किसान युवक ने पटवारी का पर्दाफाश करने की ठानी थी. उसने बड़ी चालाकी से पटवारी की ओर से इस तरह रिश्वत मांगने की घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद न्याय की मांग करते हुए उसने वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर दिया है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान ले लिया है. कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.

पढ़ें: तेंदूपत्ता भुगतान: अपनी मांग को लेकर जब सड़क पर उतरे आदिवासी, सरकार को बदलना पड़ा फैसला

बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामले

प्रदेश में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले मुंगेली से 2 महिला पटवारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे. उनका भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके साथ ही जून महीने में ही कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय पर विभाग के ही एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य मामलों के निराकरण के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए लुंड्रा बीईओ ऑफिस में पदस्थ लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. इसके अलावा कांकेर कोतवाली पुलिस पर भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं.

कवर्धा: पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला पंडरिया के पलानसरी गांव का है. यहां के पटवारी चिलकचंद्रा कोसले पर किसान से रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में पटवारी किसान से किसी फार्म को लेकर पैसे मांगते हुए दिख रहा है.

Action on demand for bribe
रिश्वत की मांग करने पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पटवारी चिलकचंद्रा कोसले ने एक किसान से सी फार्म जमा लेने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसके बाद किसान युवक ने पटवारी का पर्दाफाश करने की ठानी थी. उसने बड़ी चालाकी से पटवारी की ओर से इस तरह रिश्वत मांगने की घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद न्याय की मांग करते हुए उसने वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर दिया है. प्रशासन ने मामले में संज्ञान ले लिया है. कलेक्टर ने SDM को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.

पढ़ें: तेंदूपत्ता भुगतान: अपनी मांग को लेकर जब सड़क पर उतरे आदिवासी, सरकार को बदलना पड़ा फैसला

बढ़ रहे रिश्वतखोरी के मामले

प्रदेश में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं. इससे पहले मुंगेली से 2 महिला पटवारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे. उनका भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके साथ ही जून महीने में ही कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय पर विभाग के ही एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य मामलों के निराकरण के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए लुंड्रा बीईओ ऑफिस में पदस्थ लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. इसके अलावा कांकेर कोतवाली पुलिस पर भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.