कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी हलचल तेज हो गई है. लिहाजा पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. पंडरिया विधानसभा सीट के संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बुधवार को कुंडा गांव में मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. आपराधिक गतिविधियों, गुंडों और चोरों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: पुलिस थाना कुंडा निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने बताया, चुनाव को लेकर गाइडलाइन दी गई है. थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों और बूथों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अपराधी, शरारती तत्वों को हिदायत दी गई है. वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई कर रहे हैं.
"प्रशासन ने जिले के सरहदी इलाकों पर वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी है. आए दिन कैश और नशे का सामान जब्त हो रहा है. सभी जगहों पर नजर रखी गई है. लोगों को फ्लैग मार्च निकालकर जागरूक किया जा रहा है." - कार्तिकेश्वर जांगड़े, निरीक्षक, थाना कुंडा
पंडरिया में 7 नवंबर को मतदान: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में बस्तर संभाग के अलावा राजगांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा जिले की सीटों पर वोटिंग होगी. पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भी पहले चरण यानी 7 नवंबर को वोटिंग होगी. लिहाजा पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग भी अलर्ट मोड पर है.