ETV Bharat / state

कवर्धा: NSUI के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, लगाए कई आरोप - महंगाई से जनता परेशान

पंडरिया ब्लॉक में गुरुवार को कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही NSUI के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Protest against Modi government
मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:46 AM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में गुरुवार को कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में प्रदर्शन किया. पंडरिया के गांधी चौक से पुराना बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक में पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 12 दिनों से केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जिसके विरोध में पंडरिया कांग्रेस, युवा कांग्रेस और NSUI ने पीएम मोदी का पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

NSUI activists submitted memorandum to President
NSUI के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

जिला कांग्रेस सचिव नवीन जायसवाल ने कहा एक ओर देशभर के कई लोग कोरोना रूपी महामारी से ग्रसित हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है. दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ा रही है. अब स्थिति ये हो गई है कि डीजल का मूल्य पेट्रोल से भी ज्यादा हो गया है. इसका असर लोगों पर पड़ रहा है. माल भाड़ा बढ़ रहा है, लोगों को महंगे दर पर सामान मिल रहा है.

गाजियाबाद : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का सीधा असर गृहणियों की रसोई पर

जब से बीजेपी की सरकार बनी रोजगार खत्म हो गए

वहीं उन्होंने कहा कि 2014 से जब से ये भाजपा की सरकार बनी है. तब से रोजगार की कमी हुई है. ये सरकार उद्योपतियों की सरकार है. इस डीजल-पेट्रोल की वृद्धि का लाभ मोदी जी अडानी और अम्बानी को दे रहे हैं, जिसके कारण आज डीजल-पेट्रोल मूल्य 80 रुपये के करीब पहुंच गया है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसकी वजह जनता परेशान है. महंगाई की मार झेल रही है.

मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी है
जिला महासचिव युवा कांग्रेस मनीष शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी में एक ओर जहां जनता के पास पैसे की समस्या है. दूसरे तरफ मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी है. पुतला दहन के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सचिव नवीन जायसवाल, महामंत्री घनश्याम साहू, युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मानिकपुरी, विवेक जैन, NSUI जिला सचिव पवन मोहले, सुजीत कुम्भकार, चंद्रभान टंडन, आशीष तिवारी, अकबर खान, वैभव ठाकुर, विकास मिश्रा, छेदी जायसवाल, शहदील खान, राम , समीर मोहम्मद, विजय धुरी, हाकिम खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में गुरुवार को कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में प्रदर्शन किया. पंडरिया के गांधी चौक से पुराना बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक में पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 12 दिनों से केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जिसके विरोध में पंडरिया कांग्रेस, युवा कांग्रेस और NSUI ने पीएम मोदी का पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

NSUI activists submitted memorandum to President
NSUI के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

जिला कांग्रेस सचिव नवीन जायसवाल ने कहा एक ओर देशभर के कई लोग कोरोना रूपी महामारी से ग्रसित हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है. दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ा रही है. अब स्थिति ये हो गई है कि डीजल का मूल्य पेट्रोल से भी ज्यादा हो गया है. इसका असर लोगों पर पड़ रहा है. माल भाड़ा बढ़ रहा है, लोगों को महंगे दर पर सामान मिल रहा है.

गाजियाबाद : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का सीधा असर गृहणियों की रसोई पर

जब से बीजेपी की सरकार बनी रोजगार खत्म हो गए

वहीं उन्होंने कहा कि 2014 से जब से ये भाजपा की सरकार बनी है. तब से रोजगार की कमी हुई है. ये सरकार उद्योपतियों की सरकार है. इस डीजल-पेट्रोल की वृद्धि का लाभ मोदी जी अडानी और अम्बानी को दे रहे हैं, जिसके कारण आज डीजल-पेट्रोल मूल्य 80 रुपये के करीब पहुंच गया है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसकी वजह जनता परेशान है. महंगाई की मार झेल रही है.

मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी है
जिला महासचिव युवा कांग्रेस मनीष शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी में एक ओर जहां जनता के पास पैसे की समस्या है. दूसरे तरफ मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी है. पुतला दहन के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सचिव नवीन जायसवाल, महामंत्री घनश्याम साहू, युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मानिकपुरी, विवेक जैन, NSUI जिला सचिव पवन मोहले, सुजीत कुम्भकार, चंद्रभान टंडन, आशीष तिवारी, अकबर खान, वैभव ठाकुर, विकास मिश्रा, छेदी जायसवाल, शहदील खान, राम , समीर मोहम्मद, विजय धुरी, हाकिम खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.