कवर्धा: बोड़ला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र धवाईपानी, झलमला और रेंगाखार में एक सप्ताह से BSNL नेटवर्क ठप है. ग्रमीण परेशान है और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. डिजिटल युग में शहर से लेकर गांव और गांव से लेकर वनांचल तक हर किसी के पास मोबाइल फोन है. लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण लोग परेशान हैं.
ग्रामीणों ने स्थानीय BSNL कार्यालय में इसकी शिकायत की है, लेकिन इसपर कोई सुधार नहीं हो पाया है. उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. वनांचल क्षेत्र में बहुत से लोग बिजनेस, सरकारी और प्राइवेट नौकरी से जुड़े हुए हैं. जिसके लिए उन्हें मुख्यालय में प्रतिदिन सूचना पहुंचानी होती है. नेटर्वक नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को दस किलोमीटर दूर चिल्फी या अन्य स्थान में पहुंच कर काम करना पड़ रहा है.
बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन का कंपनी के पुनरुद्धार के लिये नियमित बातचीत का आग्रह
अधिकारी ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन
इस मामले में BSNL के जिम्मेदार अधिकारी केबल कटने का हवाला देकर अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अधिकारियों ने जल्द ही नेटवर्क में सुधार का आश्वासन दिया है.