ETV Bharat / state

थाने पहुंचा राजपरिवार का विवाद, राजा योगेश्वर राज सिंह पर टीकमगढ़ की राजकुमारी ने लगाया मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:39 PM IST

पूर्व विधायक और कवर्धा रियासत के राजा योगेश्वर राज सिंह पर उनकी भांजी ने बदसलूकी, मारपीट और महल से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

Yogeshwar Raj Singh accused of assault
योगेश्वर राज सिंह की भांजी

कवर्धा: टीकमगढ़ की राजकुमारी और कवर्धा रियासत के राजा और पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह की भांजी गोपिका सिंह ने सिटी कोतवाली थाने में अपने मामा योगेश्वर राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गोपिका सिंह ने अपने मामा पर बदसलूकी, मारपीट और महल से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाया है.

योगेश्वर राज सिंह की भांजी ने लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगया कि उनके मामा ने उन्हें मारपीट कर धक्का मारकर महल से बहार निकाला है. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले रानी शशिप्रभा देवी यानि उनकी नानी के देहांत पर वह कवर्धा आई थी. उसके बाद तेरहवीं कार्यक्रम तक रुकी. लेकिन घटना के दिन गुरुवार को युवती की मां और पिता सुबह से ही रायपुर गए हुए थे. इस दौरान शाम को योगेश्वर राज सिंह ने पीड़िता गोपिका सिंह को महल से निकल जाने को कहा. जब युवती ने माता-पिता के आने का इंतजार करने को कहा तो, योगेश्वर राज सिंह ने उन्हें घसीटकर महल से बहार निकल दिया.

भाजपा सांसद के कुक की गंदी हरकत !, नहाते हुए महिला का बना रहा था वीडियो

बेबुनियाद है आरोप: कृति देवी

योगेश्वर राज सिंह की पत्नी कृति देवी ने इस मामले को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति मामले को लेकर विवाद के चलते फर्जी एफआईआर कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कृति देवी ने कहा कि हमें इस तरह की मंशा का अंदेशा पहले से था. इसलिए सिटी कोतवाली में कंप्लेन करा दिया गया है. हमें कानून पर भरोसा है, कानून हम पर लगे बेबुनियाद आरोप के खिलाफ सही फैसाला लेगा.

जांच के बाद हो पाएगा मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि बीती रात योगेश्वर राज सिंह की भांजी गोपिका सिंह ने महल से निकालने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.

कवर्धा: टीकमगढ़ की राजकुमारी और कवर्धा रियासत के राजा और पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह की भांजी गोपिका सिंह ने सिटी कोतवाली थाने में अपने मामा योगेश्वर राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गोपिका सिंह ने अपने मामा पर बदसलूकी, मारपीट और महल से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाया है.

योगेश्वर राज सिंह की भांजी ने लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगया कि उनके मामा ने उन्हें मारपीट कर धक्का मारकर महल से बहार निकाला है. पीड़िता ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले रानी शशिप्रभा देवी यानि उनकी नानी के देहांत पर वह कवर्धा आई थी. उसके बाद तेरहवीं कार्यक्रम तक रुकी. लेकिन घटना के दिन गुरुवार को युवती की मां और पिता सुबह से ही रायपुर गए हुए थे. इस दौरान शाम को योगेश्वर राज सिंह ने पीड़िता गोपिका सिंह को महल से निकल जाने को कहा. जब युवती ने माता-पिता के आने का इंतजार करने को कहा तो, योगेश्वर राज सिंह ने उन्हें घसीटकर महल से बहार निकल दिया.

भाजपा सांसद के कुक की गंदी हरकत !, नहाते हुए महिला का बना रहा था वीडियो

बेबुनियाद है आरोप: कृति देवी

योगेश्वर राज सिंह की पत्नी कृति देवी ने इस मामले को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति मामले को लेकर विवाद के चलते फर्जी एफआईआर कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कृति देवी ने कहा कि हमें इस तरह की मंशा का अंदेशा पहले से था. इसलिए सिटी कोतवाली में कंप्लेन करा दिया गया है. हमें कानून पर भरोसा है, कानून हम पर लगे बेबुनियाद आरोप के खिलाफ सही फैसाला लेगा.

जांच के बाद हो पाएगा मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि बीती रात योगेश्वर राज सिंह की भांजी गोपिका सिंह ने महल से निकालने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.