ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया के दामापुर में संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी बेखौफ घूम रहे लोग - कवर्धा न्यूज

कवर्धा जिले के पंडरिया के दामापुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Corona infected in Damapur of Pandaria
पंडरिया के दामापुर में कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:08 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत दामापुर (बाजार) में करीब सप्ताह भर पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई थी. इसके बावजूद ग्रामीण बेखौफ होकर घूम रहे हैं.

दामापुर (बाजार) में संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद भी लोगों के मन में भय नहीं है. लोग कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने के बजाय लापरवाही कर रहे हैं. कई लोग बिना मास्क पहने गांव में घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. गांव के कई लोग लगातार प्रतिबंधित क्षेत्रों में आना-जाना कर रहे हैं.

मार्केट की सभी दुकानें बंद

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दामापुर और अतरिया गांव की चारों दिशाओं से आने-जाने पर रोक लगा दिया है और रास्ते भी बंद कर दिए हैं. साथ ही दामापुर और अतरिया में सभी दुकानें बंद हैं.

गांव के सड़कों पर लगाए बेरिकेड्स

वायरस को फैलने से रोकने के लिए आसपास के गांवों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन ने आवाजाही रोकने के लिए गांव के सड़कों पर बेरिकेड्स लगा दिया है.

पुलिस प्रशासन कर रही लोगों से अपील

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना काम से घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस समझाइश देकर घर भेज रही है और घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

लोगों को बरतनी होगी सावधानियां

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोज कई जिलों से मरीजों की पुष्टि हो रही हैं. प्रशासन की ओर से इसके रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लोग लापरवाही बरत कर प्रशासन की प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं.

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत दामापुर (बाजार) में करीब सप्ताह भर पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई थी. इसके बावजूद ग्रामीण बेखौफ होकर घूम रहे हैं.

दामापुर (बाजार) में संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद भी लोगों के मन में भय नहीं है. लोग कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने के बजाय लापरवाही कर रहे हैं. कई लोग बिना मास्क पहने गांव में घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. गांव के कई लोग लगातार प्रतिबंधित क्षेत्रों में आना-जाना कर रहे हैं.

मार्केट की सभी दुकानें बंद

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दामापुर और अतरिया गांव की चारों दिशाओं से आने-जाने पर रोक लगा दिया है और रास्ते भी बंद कर दिए हैं. साथ ही दामापुर और अतरिया में सभी दुकानें बंद हैं.

गांव के सड़कों पर लगाए बेरिकेड्स

वायरस को फैलने से रोकने के लिए आसपास के गांवों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासन ने आवाजाही रोकने के लिए गांव के सड़कों पर बेरिकेड्स लगा दिया है.

पुलिस प्रशासन कर रही लोगों से अपील

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना काम से घर से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस समझाइश देकर घर भेज रही है और घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

लोगों को बरतनी होगी सावधानियां

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोज कई जिलों से मरीजों की पुष्टि हो रही हैं. प्रशासन की ओर से इसके रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लोग लापरवाही बरत कर प्रशासन की प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.