ETV Bharat / state

कवर्धा: रहवासी इलाकों में भालुओं का बढ़ा मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट - कवर्धा में भालू आंदोलन

कवर्धा में मानसून के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में भालुओं का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. कवर्धा DFO ने जंगली इलाके में रह रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

movement Increased of bears
भालुओं का शहर में बढ़ा मूवमेंट
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:38 PM IST

कवर्धा: मानसून के आगाज के साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भालुओं का मूवमेंट बढ़ा है. जंगल और रिहायशी इलाके के आसपास वन विभाग की टीम का रात्रि गश्त और दौरे के दौरान कई बार भालुओं से सामना हुआ है. वन विभाग के अफसरों का मनना है कि मानसून के महीनों में वन्यप्राणी हिंसक हो जाते हैं. इससे जंगल से लगे गांवों पर खतरा ज्यादा होता है.

movement Increased of bears
कवर्धा में भालू

इसे देखते हुए कवर्धा DFO का कहना है कि जंगलीय क्षेत्रों में बचाओ के लिए वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. DFO दिलराज प्रभाकर का कहना है कि वन क्षेत्रों मे मानवीय बसाहट, अतिक्रमण, अवैध कटाई, उत्खनन,वन्यप्राणीयों के अवैध शिकार के चलते वन्यप्राणियों के लिए प्राकृतिक आवास और प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे है. इससे वन्यप्राणी जंगल से निकलकर मानवीय बसाहट वाले क्षेत्रों मे आए दिन भटककर आ जाते हैं, जिससे मानव और वन्यप्राणी के बीच टकराव की स्तिथि बन जाती है.

पढ़ें- दुर्घटना से देर भली ! महिला की जल्दबाजी ने ले ली जान, देखें हैरान करने वाला वीडियो

भालुओं से डरें नहीं, दोनों हाथ उपर उठा कर लहराऐं

वनोपज जैसे तेंदूपत्ता, महुआ, मशरूम, संग्रहण के लिए ग्रामीणों का जंगल में जाना होता है. जिससे भालुओं से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है. DFO ने बताया की अगर भालुओं से सामना हो जाऐ तो, डरकर दौड़े नहीं बल्कि शांति से खड़े हो जाएं और धीरे-धीरे पीछे हटे, ख्याल रहे कि, भालू डरे ना, अगर भालु आगे आए तो दोनों हाथ उपर उठा कर लहराए. जिससे आप आकार में बड़े दिखाई देंगे जिससे भालू भ्रमित हो जाता है.

movement Increased of bears
भालुओं का जंगल में आंतक

दिए गए नंंबर्स पर कर सकते हैं संपर्क

  • वन मंडल के वन्य प्राणी सेल के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 75870103323
  • वन मंडल स्तरीय उड़नदस्ता के सहायक प्रभारी का मोबाइल नंबर 9425576857
  • अधीक्षक भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण का मोबाइल नंबर 7587013350
  • परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण का मोबाइल नंबर 7828853500
  • उप वनमंडल अधिकारी कवर्धा का मोबाइल नंबर 9479027029
  • परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा का मोबाइल नंबर 877 0976735
  • परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी तरेगांव और परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम पंडरिया का मोबाइल नंबर 9981192548
  • उप वनमंडल अधिकारी पंडरिया का मोबाइल नंबर 7974210301
  • परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व पंडारिया का मोबाइल नंबर 93401 35862
  • उप वनमंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा का मोबाइल नंबर 7898755213
  • परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा का मोबाइल नंबर 7647995150
  • परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार का 74711 80875 और परिक्षेत्र अधिकारी खारा का मोबाइल नंबर 93408 96308 है.
  • वन मंडल अधिकारी जिला कबीरधाम का संपर्क नंबर 9479105168 है.

पढ़ें- राजनांदगांव: डोंगरगांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


पुलिस को जल्द करें सूचित

वन्य प्राणी की सूचना मिलने पर कवर्धा का जागरूक नागरिक वन विभाग को सूचित कर मानव- वन्य प्राणी द्वंद से बचाव में शासन का सहयोग कर सकता है. यदि वन विभाग से संपर्क नहीं हो पाता है, तो स्थानीय थाना या पुलिस चौकी में सूचना दी जा सकती है.

कवर्धा: मानसून के आगाज के साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भालुओं का मूवमेंट बढ़ा है. जंगल और रिहायशी इलाके के आसपास वन विभाग की टीम का रात्रि गश्त और दौरे के दौरान कई बार भालुओं से सामना हुआ है. वन विभाग के अफसरों का मनना है कि मानसून के महीनों में वन्यप्राणी हिंसक हो जाते हैं. इससे जंगल से लगे गांवों पर खतरा ज्यादा होता है.

movement Increased of bears
कवर्धा में भालू

इसे देखते हुए कवर्धा DFO का कहना है कि जंगलीय क्षेत्रों में बचाओ के लिए वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. DFO दिलराज प्रभाकर का कहना है कि वन क्षेत्रों मे मानवीय बसाहट, अतिक्रमण, अवैध कटाई, उत्खनन,वन्यप्राणीयों के अवैध शिकार के चलते वन्यप्राणियों के लिए प्राकृतिक आवास और प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे है. इससे वन्यप्राणी जंगल से निकलकर मानवीय बसाहट वाले क्षेत्रों मे आए दिन भटककर आ जाते हैं, जिससे मानव और वन्यप्राणी के बीच टकराव की स्तिथि बन जाती है.

पढ़ें- दुर्घटना से देर भली ! महिला की जल्दबाजी ने ले ली जान, देखें हैरान करने वाला वीडियो

भालुओं से डरें नहीं, दोनों हाथ उपर उठा कर लहराऐं

वनोपज जैसे तेंदूपत्ता, महुआ, मशरूम, संग्रहण के लिए ग्रामीणों का जंगल में जाना होता है. जिससे भालुओं से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है. DFO ने बताया की अगर भालुओं से सामना हो जाऐ तो, डरकर दौड़े नहीं बल्कि शांति से खड़े हो जाएं और धीरे-धीरे पीछे हटे, ख्याल रहे कि, भालू डरे ना, अगर भालु आगे आए तो दोनों हाथ उपर उठा कर लहराए. जिससे आप आकार में बड़े दिखाई देंगे जिससे भालू भ्रमित हो जाता है.

movement Increased of bears
भालुओं का जंगल में आंतक

दिए गए नंंबर्स पर कर सकते हैं संपर्क

  • वन मंडल के वन्य प्राणी सेल के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 75870103323
  • वन मंडल स्तरीय उड़नदस्ता के सहायक प्रभारी का मोबाइल नंबर 9425576857
  • अधीक्षक भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण का मोबाइल नंबर 7587013350
  • परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण का मोबाइल नंबर 7828853500
  • उप वनमंडल अधिकारी कवर्धा का मोबाइल नंबर 9479027029
  • परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा का मोबाइल नंबर 877 0976735
  • परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी तरेगांव और परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम पंडरिया का मोबाइल नंबर 9981192548
  • उप वनमंडल अधिकारी पंडरिया का मोबाइल नंबर 7974210301
  • परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व पंडारिया का मोबाइल नंबर 93401 35862
  • उप वनमंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा का मोबाइल नंबर 7898755213
  • परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा का मोबाइल नंबर 7647995150
  • परिक्षेत्र अधिकारी रेंगाखार का 74711 80875 और परिक्षेत्र अधिकारी खारा का मोबाइल नंबर 93408 96308 है.
  • वन मंडल अधिकारी जिला कबीरधाम का संपर्क नंबर 9479105168 है.

पढ़ें- राजनांदगांव: डोंगरगांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


पुलिस को जल्द करें सूचित

वन्य प्राणी की सूचना मिलने पर कवर्धा का जागरूक नागरिक वन विभाग को सूचित कर मानव- वन्य प्राणी द्वंद से बचाव में शासन का सहयोग कर सकता है. यदि वन विभाग से संपर्क नहीं हो पाता है, तो स्थानीय थाना या पुलिस चौकी में सूचना दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.