कवर्धा: पिपरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना दो मार्च की है, जहां नाबालिग अपनी नेत्रहीन दादी के साथ घर पर मौजूद थी. नाबालिग की दादी नहा रही थी और जब नहाकर वापस आई तो, अपनी पोती को चिल्लाकर आवाज लगाई, पोती ने जब कोई जवाब नहीं दिया, उसके बाद वह मकान के अंदर ही अपनी पोती को ढूंढने लगी, इस दौरान उनका पैर घायल हालत में पड़ी नाबालिग से टकराया. इसके बाद दादी ने फौरन ही आसपास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दादी की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल लड़की को रायपुर रेफर कर दिया.
रायपुर में लड़की का चार दिन तक इलाज चला, जिसके बाद 6 मार्च को पीड़ित ने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजन उसके साथ रेप की वारदात होने की आशंका जता रहे हैं. परिजन फिलहाल पिपरिया थाना पहुंचकर मामले की जांच करने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.