ETV Bharat / state

पुराने घुन लगे धान को सोसायटी में खपा रहे थे प्रबंधक, एसडीएम ने की कार्रवाई

बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का मामला सामने आया है.

Managers_old paddy_kawardha
पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:17 PM IST

कवर्धा: बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का प्रकरण सामने आया है, जिसकी किमत 5 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है. कलेक्टर ने दोनों समिति प्रबंधक के प्रकरण की जांच कर समिति प्रबंधकों के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए हैं.

पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक
जिले के जुनवानी में 246 कट्टा धान और सुरजपुरा जंगल में 300 कट्टा पुराना धान जब्त किया गया है. जब्त किए गए धान की अनुमानित राशि 5 लाख 46 हजार रूपए बताई जा रही है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जुनवानी और सुरजपुरा केंद्र में जब्त किए गए धान और पूरे प्रकरण की जांच करते हुए उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है. SDM विनय सोनी ने बताया कि 'जैसे ही टीम वहां पहुंचती है, समिति प्रबंधक धान को खपाने के फिराक मे था, उसने 246 कट्टा धान की खरीदी कर उसे रख लिया था.
अमानक होने पर धान किया जब्त

बहरहाल, नियमानुसार जब भी उपार्जन केन्द्र में धान लाया जाता है, तब खरीदी से पहले धान की ढेरी लगाई जाती है, लेकिन यहां धान की ढेरी नहीं लगाई गई. सीधे समिति के नए बोरे में धान को उलट दिया गया, जिससे धान में घुन लगे और अमानक होने के कारण धान जब्त कर लिया गया है.

कवर्धा: बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का प्रकरण सामने आया है, जिसकी किमत 5 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है. कलेक्टर ने दोनों समिति प्रबंधक के प्रकरण की जांच कर समिति प्रबंधकों के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए हैं.

पुराने घुन लगे धान को सुसाईटी में खपा रहे थे प्रबंधक
जिले के जुनवानी में 246 कट्टा धान और सुरजपुरा जंगल में 300 कट्टा पुराना धान जब्त किया गया है. जब्त किए गए धान की अनुमानित राशि 5 लाख 46 हजार रूपए बताई जा रही है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जुनवानी और सुरजपुरा केंद्र में जब्त किए गए धान और पूरे प्रकरण की जांच करते हुए उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है. SDM विनय सोनी ने बताया कि 'जैसे ही टीम वहां पहुंचती है, समिति प्रबंधक धान को खपाने के फिराक मे था, उसने 246 कट्टा धान की खरीदी कर उसे रख लिया था.
अमानक होने पर धान किया जब्त

बहरहाल, नियमानुसार जब भी उपार्जन केन्द्र में धान लाया जाता है, तब खरीदी से पहले धान की ढेरी लगाई जाती है, लेकिन यहां धान की ढेरी नहीं लगाई गई. सीधे समिति के नए बोरे में धान को उलट दिया गया, जिससे धान में घुन लगे और अमानक होने के कारण धान जब्त कर लिया गया है.

Intro:कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित जुनवानी जंगल और सुरजपुरा जंगल उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी केंद्र मे प्रबंधन द्वारा 546 बोरा पुराने धान घुन लगे हुए धान की खरीदी करने का प्रकरण सामने आया हैं। जिसकी किमत 5 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है। कलेक्टर ने दोनों समिति प्रबंधक के प्रकरण की जांच कर समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिऐ है।Body:जिले के जनवानी में 246 कट्टा धान और सुरजपुरा जंगल में 300 कट्टा पुरान धान जब्त किए गए है। जब्त की गई धान की अनुमानित मुल्य 5 लाख 46 हजार रूपए बताई जा रही है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जुनवानी और सुरजपुरा उपार्जन केन्द्र में जब्त की गई धान व पूरे प्रकरण की जांच करते हुए उपार्जन केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है।
         एसडीएम विनय सोनी ने बताया कि अवैध परिवहन,भण्डारण और उपार्जन केन्द्रों में अमानक स्तर के धान की खरीदी को रोकने के लिए बनाई गई टीम के द्वारा सुब्ह से रेंगााखार के जुनवानी धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां। समिति प्रबंधक तुलसीराम सेन द्वारा कोचिया के धान को खपाने के फिराक मे था जिससें 246 कट्टा धान की खरीदी कर रख लिया था। खरीदी की गई धान को जब जांच किया गया तो सभी धान पुराने थे, और सभी धान में घुन लगे हुए पाए गए।
समिति प्रबंधक द्वारा धान खरीदी करने के लिए राज्य शासन द्वारा दिए निर्देशों के पालन नहीं किया। नियमानुसार जब भी उपार्जन केन्द्र में धान लाए जाते है, तो खरीदी से पहले धान की ढेरी लगाई जाती है,लेकिन यहां धान की ढेरी नहीं लगाई गई। सीधे समिति के नए बोरे में धान को उलट दिया गया। धान में घुन लगे और अमानक होने के कारण धान जब्त कर लिया गया है। Conclusion:टीप- इस खबर में बाईट मिलते ही भेजा जाएगा।
Last Updated : Dec 3, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.