ETV Bharat / state

कवर्धा : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट मे आने से एक यूवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

करंट कि चपेट में आकर युवक की मौत
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:09 PM IST

कवर्धा : कुकदूर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

करंट कि चपेट में आकर युवक की मौत

दरअसल, गांव का युवक बिजली लाइन सुधारने के लिए ट्रांसफार्मर से लाइन बंद कर खंभे पर चढ़ा था, इसी दौरान किसी ने लाइन शुरू कर दी, जिससे युवक को जोरदार करंट लगा और वो नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

कवर्धा : कुकदूर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

करंट कि चपेट में आकर युवक की मौत

दरअसल, गांव का युवक बिजली लाइन सुधारने के लिए ट्रांसफार्मर से लाइन बंद कर खंभे पर चढ़ा था, इसी दौरान किसी ने लाइन शुरू कर दी, जिससे युवक को जोरदार करंट लगा और वो नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

Intro:करंट लगने से यूवक कि गई जान कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम बदना का मामला Body:एकंर- करंट कि चपेट मे आने से 30 वर्षीय यूवक की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पंचनामा कर पुछताछ सुरु कर दी है।

दरसल पुरा मामला कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम बदना का है, आज सुबह मृतक यूवक फागुराम यादव अपनी घर कि लाईन सुधारने ट्रंसफारमर का डिओ निकालकर खंबे मे चडहा हुआ था कि किसी ने डिओ लगा दिया और लाईन चालु हो गई और यूवक करंट कि चपेट मे आकर निचे गिर गया यूवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस की दी पुलिस मौके पर पहुंच कर पुछताछ कर जाच कर रही है।
मिली जाकारी के अनुसार यूवक के घर मे की लाईन बंद हो गई थीं खंबे से मिटर ताक आने वाली सरविस तार खंबे से टुट गया था इस बात कि जानकारी मृतक यूवक ने लाईनमैन को दी तो दी पर हमेशा कि तरहा बे परवाह लाईनमैन नही पहुंचा और कुछ दिनो से बिजली से परेशान यूवक ने खंबे पर चड कर लाईन जोडने का प्रयास कर रहा था वही आचान खंबे कि बिजली चालू हो गई और यूवक को करंट लगने से निचे गिरने से मौके पर ही उसने दम तोड दिया।
आपको बता दे कि आजादी के सात दशक बाद भी लोग मुलभूत सुविधाओं से वनचीत है। कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्रों तक अब भी कई ऐसे जगहा है जहा बिजली आज भी नही पहुंची है और जहा पहुंच चुकी है वहा विभागीय लापरवाही से छोटी मोटी बिजली मे खराबी के नाम से महिनो तक अंधेरे मे जीवन जिना पडता है, कुछ ग्रामीणों मे तो लोग बिजली मे खराबी को स्वयं ही बना कर काम चला लेते है ।खंबे व ट्रंसफार्मर के भी फियूज ग्रामीण खुद बनाते है इस बात कि जानकारी विभाग को भी है मगर इस पर कारवाई नही करते कियूकी इनका काम आसान हो जाता है। मगर जब इस तरह कि घटनाएं होती है, तो दोस ग्रामीणों पर लगाकर खुद का बचाओ कर लेते है, इन सब मामलों मे उचअधिकारी भी अपने विभागीय कर्मचारियों का बचाओ करते है। यही कारण है विभाग के कर्मचारियों का होसला बुलंद होता है, और इनपर कोई कारवाई नही होती। और काम चलता रहता है।
हमने जब विभागीय अधिकारी जेई से बात कि तो उन्होंने बताया कि वो जिला से बहार अपने गाँव भिलाई गऐ हुऐ है। वही विभाग के कार्मचारी से बात कि गई तो उन्होंने ढुलमुल बात करते हुऐ बताया कि यूवक खंबे मे चडहा था बिजली चालू थी करंट लगने से गिर कर मौत हो गई। पुरी बात किऐ बिना फोन काट दिया गया वही कोल करने पर फोन रिसिव नही किया गया।


वही इस पुरे मामले पुलिस का कहना है कि अभी पंचनामा कर लिया गया है । पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे है जो भी कारण हो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा फिल हाल पुछताछ कर रहे है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.