रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार के कार्यकाल को लेकर कहा कि सभी विभागों में अव्यवस्था का आलम है. शिक्षा विभाग हो स्वास्थ्य विभाग या फिर धान खरीदी से संबंधित मुद्दा, हर क्षेत्र में सरकार विफल है. बघेल ने कहा कि कई धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद भी हो सकती है. बघेल ने कहा कि धान खरीदी के मुद्दे और अव्यवस्था को लेकर वो खरीदी केंद्रों का दौरा करेंगे.
''आयुष्मान कार्ड से नहीं हो रहा इलाज'': पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है. लोगों का कहना है कि कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है. अस्पताल जाने पर कहा जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा. गरीब लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. बघेल ने कहा कि मुफ्त इलाज का दावा सरकार का फेल हो चुका है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल का उठाया मुद्दा: भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी अव्यवस्था का आलम है. चॉक से लेकर डस्टर खरीदने तक के पैसे स्कूल के पास नहीं हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई से समझौता किया जा रहा है. बघेल ने कहा कि गांव में सोलर लाइट तक बंद पड़े हैं. खजाना खाली होने के चलते रिपेयरिंग तक के पैसे नहीं बचे. सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा है. पूर्व सीएम ने कहा कि किसान धान खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन नहीं ले पा रहे. किसानों को देने के लिए बारदाने तक नहीं हैं. धान का उठाव तक नहीं हो पा रहा है.
गोठान योजना को बंद करने का आरोप: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गोठान योजना से लाखों किसानों को फायदा हुआ. सरकार बदलने के बाद गोठान योजना को बंद कर दिया गया. बघेल ने कहा कि इस निकम्मी सरकार के चलते कई लोगों का रोजगार छिन गया. युवा बेरोजगारी के चलते पहले से ही परेशान हैं.