कवर्धा: शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों पर लाखों रुपए खर्च कर महान हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज ये प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं और बेरंग नजर आ रही हैं. नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रतिमाएं धूमिल हो चुकी हैं.
बेरंग हो रही प्रतिमाएं
दरअसल शहर के मुख्य चौराहे जैसे अंबेडकर चौक, नंदी चौक, मिनीमाता चौक जैसे अन्य चौक-चौराहों पर लाखों रुपए की लागत से महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की अनदेखी ने इन प्रतिमाओं को बेरंग कर दिया है.
नहीं हो रहा रखरखाव
नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी इन प्रतिमाओं के रखरखाव की थी. लेकिन बेपरवाह अधिकारियों के कारण शहर की खूबसूरती भी धुंधली हो गई है. ये प्रतिमाएं जब स्थापित की गई थीं तब शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं. लेकिन आज लोग इन प्रतिमाओं की ओर नजर तक नहीं फेरते हैं.
ऐसा नहीं है इन प्रतिमाओं को फिर से संवारा नहीं जा सकता. लेकिन प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है. साफ-सफाई और कुछ मेंटेनेंस काम कर फिर से इन धुंधली प्रतिमाओं में चमक लाई जा सकती है.