ETV Bharat / state

कवर्धा: लापरवाही के कारण धुंधली हो रही शहर की 'जान'

प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं और बेरंग नजर आ रही हैं.

प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:09 AM IST

Updated : May 14, 2019, 1:54 PM IST

कवर्धा: शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों पर लाखों रुपए खर्च कर महान हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज ये प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं और बेरंग नजर आ रही हैं. नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रतिमाएं धूमिल हो चुकी हैं.

प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं

बेरंग हो रही प्रतिमाएं
दरअसल शहर के मुख्य चौराहे जैसे अंबेडकर चौक, नंदी चौक, मिनीमाता चौक जैसे अन्य चौक-चौराहों पर लाखों रुपए की लागत से महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की अनदेखी ने इन प्रतिमाओं को बेरंग कर दिया है.

नहीं हो रहा रखरखाव
नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी इन प्रतिमाओं के रखरखाव की थी. लेकिन बेपरवाह अधिकारियों के कारण शहर की खूबसूरती भी धुंधली हो गई है. ये प्रतिमाएं जब स्थापित की गई थीं तब शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं. लेकिन आज लोग इन प्रतिमाओं की ओर नजर तक नहीं फेरते हैं.

ऐसा नहीं है इन प्रतिमाओं को फिर से संवारा नहीं जा सकता. लेकिन प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है. साफ-सफाई और कुछ मेंटेनेंस काम कर फिर से इन धुंधली प्रतिमाओं में चमक लाई जा सकती है.

कवर्धा: शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहों पर लाखों रुपए खर्च कर महान हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज ये प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं और बेरंग नजर आ रही हैं. नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रतिमाएं धूमिल हो चुकी हैं.

प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रतिमाएं अपना अस्तित्व को खो चुकी हैं

बेरंग हो रही प्रतिमाएं
दरअसल शहर के मुख्य चौराहे जैसे अंबेडकर चौक, नंदी चौक, मिनीमाता चौक जैसे अन्य चौक-चौराहों पर लाखों रुपए की लागत से महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. लेकिन प्रशासन की अनदेखी ने इन प्रतिमाओं को बेरंग कर दिया है.

नहीं हो रहा रखरखाव
नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी इन प्रतिमाओं के रखरखाव की थी. लेकिन बेपरवाह अधिकारियों के कारण शहर की खूबसूरती भी धुंधली हो गई है. ये प्रतिमाएं जब स्थापित की गई थीं तब शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं. लेकिन आज लोग इन प्रतिमाओं की ओर नजर तक नहीं फेरते हैं.

ऐसा नहीं है इन प्रतिमाओं को फिर से संवारा नहीं जा सकता. लेकिन प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है. साफ-सफाई और कुछ मेंटेनेंस काम कर फिर से इन धुंधली प्रतिमाओं में चमक लाई जा सकती है.

Intro:नगर के खुबसूरती मे लग नगरीय प्रशासन की नजर , बैरंग होने लगा शहर


Body:नगर मे सौंदर्यीकरण के चलते शहर के चौक-चौराहो पर प्रतिमाएं स्थापित कि गई है। आज यह प्रतिमाएं अपने अस्तिवक रुप को खो चुकी और बैरंग नजर आ रही है । नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रतिमाएं धुमिल हो चुकी है ।


एकंर- दरसल कवर्धा शहर के मुख्य चौराहों जैसे की अंम्बेडकर चौक,नंदी चौक, मिनीमाता चौक, लोहारा नाका चौक बस स्टेट के पास और भी अन्य चौक-चौराहे पर लाखो रुपये खर्चकर महान विभूतियों सहित अन्य प्रतिमाएं स्थापित कराई गई है। मगर प्रशासन कि अनदेखी ने इन प्रतिमाओं को बैरंग कर दिया है।


नगरीय प्रशासन की थी रखरखाव की जुम्मेदारी , बेपरवाह अधिकारी के चलते लाखो रुपये बरबाद कर दिया गया साथ ही शहर की खुबसूरती भी धुंधली कर दी गई ।

जब इन प्रतिमाओं को स्थापित की गई थी तब आकर्षक का केंद्र बना हुआ था मगर अब लोग इन लाखों की प्रतिमाओं के तरफ मुहँ भी नही फेरते है।

कुछ प्रतिमाएं रखे चौकों पर चारों ओर ठेला दुकान लगा लिया गया है, तो कुछ टुट-फुट गऐ है यहा तक कि प्रतिमाओं के बीच बडे-बडे पेड उग गऐ है, जिससे चलते जंगल नजर आने लगा है।

ऐसा नही है इन प्रतिमाओं को फिर से सवारा नही जाया जा सकता ,मगर प्रशासन इन पर ध्यान दे तो जरुर किया जा सकता है ।साफ सफाई एव कुछ मेंटेनेंस काम कर फिर से इन धुधली प्रतिमाओं मे चमक दिया जा सकता है।

01 निखिलेश सोनी , समाजसेवी


Conclusion:
Last Updated : May 14, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.