कवर्धा: लोहारा परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई है. शिकार के लिए तार लगाया गया था, जिसमें फंसने से तेंदुए की मौत हुई है. केस में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शिकारियों ने जानवरों के शिकार के लिए ताल लगाए थे. इसी तार की चपेट में तेंदुआ आ गया.
कहुवापानी गांव के भाटेलाटोला बीट क्रमांक 305 में बिजली का तार लगाया गया था. जिसकी चपेट में आने से तेंदुए ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के अनुसार तेंदुआ दो से तीन साल का था. वन विभाग की टीम एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ की छापेमारी, तेंदुआ की खाल व हाथी के दांत के साथ तीन गिरफ्तार
वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि सोमवार को बीट गार्ड को सर्चिंग के दौरान एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था. जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे तार को हटाकर तेंदुए को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम में करंट से मौत होना पाया गया है. जांच में पाया कि शिकारियों द्वारा सांभर, हिरण और जंगली सुअर के शिकार के लिए करंट लगाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का दाह संस्कार कर दिया गया है.