कवर्धा: जिले के लोहारा थाना में पदस्थ टीआई अनिल शर्मा अक्सर लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं. अनिल शर्मा ने एक बुजुर्ग दंपति को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराया है.
![kawrdha police helped Destitute in kawrdha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-polish-ki-nek-pahal-foto-cg10015_22122020114427_2212f_1608617667_331.jpg)
टीआई अनिल शर्मा ने बुजुर्ग दंपति के लिए दो वक्त की रोटी के लिए व्यवस्था की है. दरअसल, अनिल शर्मा ने बुजुर्ग दंपति को वेट मशीन खरीद कर दे दी, ताकि लोग वजन नापने आए तो उनके दिए गए पैसों से इनके दो वक्त की रोटी को जुगाड़ हो सके.
![kawrdha police helped Destitute in kawrdha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-polish-ki-nek-pahal-foto-cg10015_22122020114427_2212f_1608617667_474.jpg)
पढ़ें : खुद की जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचा रही हैं 55 साल की ANM मगदली तिर्की
लॉकडाउन में भी लोगों की मदद की
टीआई अनिल शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान नगर के गरीब परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें जरूरत के समान व राशन उपलब्ध कराए थे. वहीं लॉकडाउन के दौरान बहार से आऐ प्रवासी महिलाएं को भी क्वॉरनटाइन सेंटर मे सैनेटरी पैड की व्यवस्था कराई थी. इसके आलावा मवेशियों के लिए भी खाने की व्यवस्था की. उनके इस नेक पहल के कारण लोग उन्हें काफी पंसद करते हैं.
![kawrdha police helped Destitute in kawrdha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-polish-ki-nek-pahal-foto-cg10015_22122020114427_2212f_1608617667_705.jpg)