ETV Bharat / state

कवर्धा के किसानों के लिए खुशखबरी, बनेंगे दो नए जलाशय

कवर्धा में दो जलाशय (Two reservoirs in Kawardha) बनने से 10 हजार एकड़ खेत में सिंचाई का पानी मिल सकेगा. इसके लिए कवर्धा जल संसाधन विभाग (Kawardha Water Resources Department) ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है.

reservoirs
जलाशय की सौगात
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:19 PM IST

कवर्धा: जिले के किसानों (farmers) के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. कवर्धा के जगमड़वा और बडौदा खुर्द में दो और जलाशय निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में दो नए जलाशय बनाने की लगभग प्रक्रिया पूरी हो गई है. शासन से जैसे ही राशि मिलती है तो जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

कवर्धा में दो नए जलाश्य की सौगात

जलाशय से मिलेगी सिंचाई की सुविधा

कवर्धा को दो और जलाशय की सौगात मिल रही है. निर्माण के बाद जिले में अब 7 मध्यम परियोजना के जलाशय हो जाएंगे. जलाशय के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही क्षेत्र का जल स्तर भी बढ़ेगा.जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जलाशय निर्माण के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. शासन से राशि मिलते ही जलाशय निर्माण की प्रक्रिया शरू हो जाएगी. जिससे क्षेत्र के 10 हजार एकड़ फसलों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा.

पेयजल की भी मिलेगी सुविधा

जलाशय बनने से शहरवासियों को पेयजल भी मिलेगा. कवर्धा कृषि प्रधान जिला है. यहां के लोग पूरी तरह कृषि पर निर्भर हैं, वर्तमान में जिले में कुल 05 जलाशय है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं. नये जलशय बनने के बाद जिले में 7 मध्यम परियोजना के जलाशय हो जाएंगे. जिससे किसानों ज्यादा फायदा मिलेगा और किसान एक साल में बहुफसल का लाभ ले सकेंगे. इससे पहले किसान चाहकर भी एक या दो से ज्यादा फसल नहीं ले पाते थे. नये जलाशय के निर्माण से किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले का किसानों ने स्वागत भी किया है.

कवर्धा: जिले के किसानों (farmers) के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. कवर्धा के जगमड़वा और बडौदा खुर्द में दो और जलाशय निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में दो नए जलाशय बनाने की लगभग प्रक्रिया पूरी हो गई है. शासन से जैसे ही राशि मिलती है तो जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

कवर्धा में दो नए जलाश्य की सौगात

जलाशय से मिलेगी सिंचाई की सुविधा

कवर्धा को दो और जलाशय की सौगात मिल रही है. निर्माण के बाद जिले में अब 7 मध्यम परियोजना के जलाशय हो जाएंगे. जलाशय के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या नहीं होगी. इसके साथ ही क्षेत्र का जल स्तर भी बढ़ेगा.जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जलाशय निर्माण के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. शासन से राशि मिलते ही जलाशय निर्माण की प्रक्रिया शरू हो जाएगी. जिससे क्षेत्र के 10 हजार एकड़ फसलों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा.

पेयजल की भी मिलेगी सुविधा

जलाशय बनने से शहरवासियों को पेयजल भी मिलेगा. कवर्धा कृषि प्रधान जिला है. यहां के लोग पूरी तरह कृषि पर निर्भर हैं, वर्तमान में जिले में कुल 05 जलाशय है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं. नये जलशय बनने के बाद जिले में 7 मध्यम परियोजना के जलाशय हो जाएंगे. जिससे किसानों ज्यादा फायदा मिलेगा और किसान एक साल में बहुफसल का लाभ ले सकेंगे. इससे पहले किसान चाहकर भी एक या दो से ज्यादा फसल नहीं ले पाते थे. नये जलाशय के निर्माण से किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले का किसानों ने स्वागत भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.