कवर्धा: पूरे छत्तीसगढ़ में 15 से अधिक जिले में चिटफंड कम्पनी ने हजारों लोगों को चूना लगाया. पुलिस लगातार चिटफंड कंपनी पर नकेल कस रही है. इस बीच चिटफंड कंपनी पीएसीएल कम्पनी के डायरेक्टर को कवर्धा कोतवाली पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया (Director of chit fund company PACL arrested from Noida) है.
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार:आरोपी जोगेन्द्र टाइगर पंजाब का रहने वाला है.कंपनी के 7 डायरेक्टर सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थाना में मामला दर्ज किया गया था.अब तक 6 डायरेक्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
ठगी का आरोप : कवर्धा जिला में कुंडा और कवर्धा थाना अंतर्गत 3800 से अधिक लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच देकर साढ़े 6 करोड़ से अधिक की ठगी की गई थी. आरोपी जोगेंद्र पंजाब का रहने वाला है, जो किसी काम से दिल्ली आया हुआ था. कोतवाली पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. जोगेन्द्र को कोर्ट में आज पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में चिटफंड कंपनी का फरार संचालक अरेस्ट, एमएससी ग्लोबल कंपनी खोलकर लगाया था चूना
एसपी का बयान : इस विषय में एसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि "कवर्धा कोतवाली और कुण्डा थाना मे दर्ज पीएसीएल चिटफंड के 7 डारेक्टर समेत 15 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया था. पूर्व में इस कंपनी के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अन्य आरोपियों की लगातार तलाश जारी थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जोगेंद्र टाइगर दिल्ली में है. जिसपर तत्काल टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया".