ETV Bharat / state

Kawardha BJP Members Join Congress: भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उल्टा असर, कवर्धा में 16 भाजपाई कांग्रेस में शामिल - कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

Kawardha BJP Members Join Congress भाजपा की परिवर्तन यात्रा का कवर्धा में उल्टा असर दिखा है. भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 16 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

BJP Parivartan Yatra
कवर्धा में भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 11:47 AM IST

कवर्धा: पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में बीते दिनों बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची थी. बीजेपी ने आमसभा कर जनता को रिझाने की कोशिश की. रमन सिंह ने तो भूपेश सरकार को भ्रष्टाचारी और घोटाले की सरकार बता दिया. साथ ही अपने 15 साल के भाजपा शासन में हुए विकास का बखान किया. लेकिन भाजपा की यह तरकीब कवर्धा में उल्टी पड़ गई है. भाजपा के ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

जिला महामंत्री समेत 16 भाजपाई कांग्रेस में शामिल: बुधवार को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने दो ग्राम पंचायत में स्कूल भवन, सामुदायिक भवन और कई ग्रामों में सीसी रोड निर्माण के लिए कुल 12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. कवर्धा के सर्किट हाऊस में 33 परिवार को रहवासी पट्टा और 100 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने भाजपा महिला मोर्चा कवर्धा की जिला महामंत्री तमन्ना मेहरा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 16 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी नए सदस्यों का तिरंगा गमक्षा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

"छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा का कोई प्रभाव नहीं है. उसका बड़ा उदहारण है दंतेवाड़ा. जहां परिवर्तन का शुभारंभ करने गृहमंत्री अमित शाह आ रहे थे. लेकिन भीड़ नहीं होने के कारण दौरा रद्द कर दिया. पूरे छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं दिख रहा." - मोहम्मद अकबर, मंत्री, छत्तीसगढ़

BJP Parivartan Yatra in Bemetara: बेमेतरा में कांग्रेस पर बरसे डॉ रमन सिंह, कहा- "पांच साल में शांति का टापू छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़"
BJP Parivartan Yatra In Durg: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची दुर्ग, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास जनसभा में हुए शामिल
BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश, उत्तराखंड़ के CM धामी थे मौजूद

रमन सिंह केव बयान पर बोले मंत्री अकबर: रमन सिंह द्वारा मोहम्मद अकबर को शक्तिशाली बताने वाले बयान पर मोहम्मद अकबर ने पलटवार किया है. अकबर ने कहा, "कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में चौतरफा विकास कर रही है. इसलिए लोग दूसरी पार्टी छोड़ बड़ी संख्या में कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं और रमन सिंह जी का धन्यवाद जो मुझे वे शक्तिशाली व्यक्ति मान रहे. वैसा हम काम भी कर रहे हैं."

बीजेपी की सत्ता वापसी की उम्मीदों को झटका: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में इस उद्देश्य से परिवर्तन यात्रा चला रही है कि जनता को वह अपनी ओर आकर्षित कर सके. जिससे विधानसभा चुनाव में अपनी बहुमत लाकर बीजेपी फिर से प्रदेश में सरकार बना सके. इसी कड़ी में 18-19 सितंबर को परिवर्तन यात्रा कवर्धा पहुंची थी. परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. लेकिन इस यात्रा का उल्टा असर देखने को मिला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री मोहम्मद अकबर के कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है.

कवर्धा: पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में बीते दिनों बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची थी. बीजेपी ने आमसभा कर जनता को रिझाने की कोशिश की. रमन सिंह ने तो भूपेश सरकार को भ्रष्टाचारी और घोटाले की सरकार बता दिया. साथ ही अपने 15 साल के भाजपा शासन में हुए विकास का बखान किया. लेकिन भाजपा की यह तरकीब कवर्धा में उल्टी पड़ गई है. भाजपा के ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

जिला महामंत्री समेत 16 भाजपाई कांग्रेस में शामिल: बुधवार को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने दो ग्राम पंचायत में स्कूल भवन, सामुदायिक भवन और कई ग्रामों में सीसी रोड निर्माण के लिए कुल 12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. कवर्धा के सर्किट हाऊस में 33 परिवार को रहवासी पट्टा और 100 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र दिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने भाजपा महिला मोर्चा कवर्धा की जिला महामंत्री तमन्ना मेहरा समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 16 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी नए सदस्यों का तिरंगा गमक्षा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

"छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा का कोई प्रभाव नहीं है. उसका बड़ा उदहारण है दंतेवाड़ा. जहां परिवर्तन का शुभारंभ करने गृहमंत्री अमित शाह आ रहे थे. लेकिन भीड़ नहीं होने के कारण दौरा रद्द कर दिया. पूरे छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं दिख रहा." - मोहम्मद अकबर, मंत्री, छत्तीसगढ़

BJP Parivartan Yatra in Bemetara: बेमेतरा में कांग्रेस पर बरसे डॉ रमन सिंह, कहा- "पांच साल में शांति का टापू छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़"
BJP Parivartan Yatra In Durg: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची दुर्ग, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास जनसभा में हुए शामिल
BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश, उत्तराखंड़ के CM धामी थे मौजूद

रमन सिंह केव बयान पर बोले मंत्री अकबर: रमन सिंह द्वारा मोहम्मद अकबर को शक्तिशाली बताने वाले बयान पर मोहम्मद अकबर ने पलटवार किया है. अकबर ने कहा, "कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में चौतरफा विकास कर रही है. इसलिए लोग दूसरी पार्टी छोड़ बड़ी संख्या में कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं और रमन सिंह जी का धन्यवाद जो मुझे वे शक्तिशाली व्यक्ति मान रहे. वैसा हम काम भी कर रहे हैं."

बीजेपी की सत्ता वापसी की उम्मीदों को झटका: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में इस उद्देश्य से परिवर्तन यात्रा चला रही है कि जनता को वह अपनी ओर आकर्षित कर सके. जिससे विधानसभा चुनाव में अपनी बहुमत लाकर बीजेपी फिर से प्रदेश में सरकार बना सके. इसी कड़ी में 18-19 सितंबर को परिवर्तन यात्रा कवर्धा पहुंची थी. परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. लेकिन इस यात्रा का उल्टा असर देखने को मिला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री मोहम्मद अकबर के कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.