कवर्धा: कवर्धा जिला के बोड़ला ब्लॉक में जंगल तरेगांव के एकलव्य आदर्श आदिवासी हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों के मारपीट और बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद से प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जानकारी मिलने के तुरंत बाद अधीक्षक को हटा दिया गया और प्रिंसीपल को शोकॉज नोटीस जारी किया गया था. मामले में अब 7 नाबालिग सहित 8 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. छात्रों पर विभिन्न धाराओं और छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों मे रैगिंग अधिनियम 2001 के तहत कार्रवाई की गई.
एसपी का बयान: मामले में एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि "जिले के तरेगांव एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुए रैगिंग मामले में पुलिस ने सात नाबालिग सहित आठ पर विभिन्न धाराओं के तरह मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."
ये है पूरा मामला: 14 मार्च को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आदिवासी हॉस्टल के सीनियर छात्र, जूनियर छात्र के साथ न सिर्फ मारपीट करते नजर आ रहे थे. बल्कि उनकी मारपीट के साथ बाल भी काटते हुए दिख रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया.
यह भी पढ़ें: Surguja Road Accident सरगुजा में बाल कटाने सैलून निकले दो नाबालिग भाइयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
देर रात हुई कार्रवाई: आदिमजाति विभाग के प्रभारी आयुक्त मोनिका कौडो, कवर्धा एसडीएम व बोड़ला एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार मामले की जांच के लिए हॉस्टल पहुंचे. छात्रों से पूछताछ में मामला सही पाया गया. छात्रों ने बताया कि 11वीं के छात्रों ने 6वीं के जूनियर छात्रों को काम करने के लिए कहा. फिर उन छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट भी की और बाल भी काट दिए. जिसके बाद कलेक्टर को सारी जानकारी दी गई. कलेक्टर के निर्देश पर रात 12 बजे आयुक्त ने हॉस्टल अधीक्षक को संस्थान से हटा दिया और प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
मामले में 8 छात्र हिरासत में: गुरुवार को मामले में प्रशासन और पालकों की मीटिंग छात्रावास में रखी गई. जिसमें एसपी लालउमेद सिंह, आदिमजाति विभाग के प्रभारी आयुक्त मोनिका कौडो, बोड़ला एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी और एकलव्य आवसीय विद्यालय के सभी पालक मौजूद थे. बैठक में छात्रावास में हुई घटना को लेकर पालकों ने निंदा प्रस्ताव दिया. प्रशासन को सुझाव दिए जिसमें छात्रावास में बच्चों की अच्छी देख-रेख व सुरक्षा के साथ ही खाने पीने व पंखा कूलर की व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सभी ने छात्रावास का निरीक्षण किया.