कवर्धा: जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले दौरे के दौरान वनांचल ग्राम में मनरेगा कार्य का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने खुद ही हाथों में गैती लेकल मिटटी की खुदाई की. साथ ही लोगों के समस्याओं के बारे मे जानकारी ली, कोरोना वायरस से बचने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुऐ, सोशल डिस्टेंस पालन करते हुऐ कार्य करने की हिदायत दी.
दरअसल कवर्धा जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण जिले के बोडला ब्लॉक के वनांचल ग्रामों के मनरेगा कार्य और ग्रमीण क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने मजदूरों के काम का जायजा लेते हुए गैती लेकल मिट्टी खोदने लगे. मजदूर कलेक्टर को अपने बीच इस तरह काम करता देख बहुत खुश हुए.