कवर्धा: सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. कर्मचारी रक्षाबंधन के मौके पर अपने गांव गया हुआ था. वापस कवर्धा लौटने के बाद युवक का एंटीजेंन टेस्ट किया गया. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले में शुरुआती दौर में कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर तक ही सिमित था. लेकिन अब जिला मुख्यालय में भी संक्रमितों की संख्या बढते ही जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन के पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी इस वायरस ने जकड़ लिया है.
CMHO ने दी जानकारी
शुक्रवार को जिले के सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर केशव ध्रुव ने बताया कि संक्रमित पाया गया युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है. कवर्धा वापस आते ही युवक का एंटीजेंन टेस्ट किया गया. जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को कोविड 19 सेंटर भेज दिया है.
रायपुर लैब ने लौटाए कोरोना संदिग्धों के 140 सैंपल, जांच में हो रही देरी
जिले में कुल 31 एक्टिव केस
कवर्धा जिले लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ते जा रही है. जिले में अब तक कुल 214 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें जिले में अब कुल 31 एक्टिव केस हैं. जिनमें से अब तक 183 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 935 पहुंच गई है.
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो, छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 11 हजार 328 मरीज सामने आ चुके हैं. इसमें 298 केस शुक्रवार को सामने आए हैं. इसके अलावा शुक्रवार को 221 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब प्रदेश में कुल 2 हजार 935 एक्टिव केस हैं.