ETV Bharat / state

कवर्धा में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर जोगी कांग्रेस का हंगामा - Kawardha News

जोगी कांग्रेस (jogi congress) के कार्यकर्ताओं ने सिग्नल चौक पर अर्धनग्न हालत में बघेल सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. जोगी कांग्रेस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

road construction in kawardha
जोगी कांग्रेस का हंगामा
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:20 PM IST

कवर्धा: जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण में घपले को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिग्नल चौक पर अर्धनग्न हालत में बघेल सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. पार्टी के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर कवर्धा के वीर स्तंभ चौक पर धरने पर बैठ गए. जोगी कांग्रेस का आरोप है कि PWD और वन विभाग ने इस सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की है. यह प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रुका जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यकर्ता को भ्रष्ट अधिकारी के गेटअप में तैयार कराया. फिर उसे जूतों की माला पहनाई. इस तरह विरोध जताया

जोगी कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत बद से बदत्तर है. जिसके कारण कई हादसे होते रहते हैं. पंडरिया के बाजार मार्ग की हालत भी खस्ता है. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाता और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

तहसीलदार ने समस्या के समाधान का जताया भरोसा

दरअसल जेसीसीजे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि,पंडरिया से बजाग मार्ग पर 37 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है. कुछ दूर तक सड़क का इलाका फॉरेस्ट क्षेत्र का भी है. जिसमें वन भूमि की गिट्टी, मिट्टी का अवैध खनन कर सड़क का निर्माण किया गया. साथ ही इसकी अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई. इस मामले में वन विभाग पर 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ. इसलिए कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंत्री मोहम्मद अकबर से भी इसकी शिकायत की गई थी. लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस प्रदर्शन पर तहसीलदार ने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बात को आला अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है.

कवर्धा: जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण में घपले को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिग्नल चौक पर अर्धनग्न हालत में बघेल सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. पार्टी के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर कवर्धा के वीर स्तंभ चौक पर धरने पर बैठ गए. जोगी कांग्रेस का आरोप है कि PWD और वन विभाग ने इस सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की है. यह प्रदर्शन का सिलसिला यहीं नहीं रुका जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यकर्ता को भ्रष्ट अधिकारी के गेटअप में तैयार कराया. फिर उसे जूतों की माला पहनाई. इस तरह विरोध जताया

जोगी कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत बद से बदत्तर है. जिसके कारण कई हादसे होते रहते हैं. पंडरिया के बाजार मार्ग की हालत भी खस्ता है. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाता और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

तहसीलदार ने समस्या के समाधान का जताया भरोसा

दरअसल जेसीसीजे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि,पंडरिया से बजाग मार्ग पर 37 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है. कुछ दूर तक सड़क का इलाका फॉरेस्ट क्षेत्र का भी है. जिसमें वन भूमि की गिट्टी, मिट्टी का अवैध खनन कर सड़क का निर्माण किया गया. साथ ही इसकी अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई. इस मामले में वन विभाग पर 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ. इसलिए कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंत्री मोहम्मद अकबर से भी इसकी शिकायत की गई थी. लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस प्रदर्शन पर तहसीलदार ने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बात को आला अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.