ETV Bharat / state

कवर्धा: नगर पंचायत पंडरिया में JCCJ का जलवा

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:54 PM IST

नगर पंचायत पंडरिया में 15 पार्षदों में से मतदान में कुल 13 पार्षद शामिल हुए. जिसमें JCCJ के राजिन सुषित गायकवाड़ ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.

kawardha pandariya jccj news
नगर पंचायत पंडरिया में JCCJ का जलवा

पंडरिय/कवर्धा: नगर पंचायत पंडरिया में अध्यक्ष पद पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राजिन सुषित गायकवाड़ ने जीत दर्ज की तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के विशाल शर्मा ने कब्जा जमाया. 15 पार्षदों में से मतदान में कुल 13 पार्षद शामिल हुए. इसके साथ ही 7 वोट जेसीसीजे को और 6 कांग्रेस को मिले. जहां बीजेपी के दो सदस्य अनुपस्थित रहे.

नगर पंचायत पंडरिया में JCCJ का कब्जा

चुनाव के दौरान कांग्रेस को 6 सीट मिले, लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई. वहीं JCCJ को 5 सीट, बीजेपी को 3 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिला था.

JCCJ ने जीत की खुशी में पार्टी के पदाधिकारियों, नवनिवार्चित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ डीजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए विजय रैली निकाली.

पंडरिय/कवर्धा: नगर पंचायत पंडरिया में अध्यक्ष पद पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राजिन सुषित गायकवाड़ ने जीत दर्ज की तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के विशाल शर्मा ने कब्जा जमाया. 15 पार्षदों में से मतदान में कुल 13 पार्षद शामिल हुए. इसके साथ ही 7 वोट जेसीसीजे को और 6 कांग्रेस को मिले. जहां बीजेपी के दो सदस्य अनुपस्थित रहे.

नगर पंचायत पंडरिया में JCCJ का कब्जा

चुनाव के दौरान कांग्रेस को 6 सीट मिले, लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई. वहीं JCCJ को 5 सीट, बीजेपी को 3 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिला था.

JCCJ ने जीत की खुशी में पार्टी के पदाधिकारियों, नवनिवार्चित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ डीजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए विजय रैली निकाली.

Intro:पंडरिया नगर पंचायत अध्यछ का हुआ चुनाव

कम पार्षद के बाद भी बना ली अपनी अध्यक्ष का पद

बहुमत के बाद भी नही बचा पाया कांगेस अपनी कुर्शी
Body:
पंडरिया(कवर्धा )-नगर पंचायत पंडरिया में जोगी कांगेस का कब्जा जोगी कांग्रेस के राजिन सुषित गायकवाड़ बने पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष
चुनाव में 15 पार्षद में से मतदान में कुल 13 पार्षद शामिल हुए,7 वोट जेसीसी को मिले ,6 कांग्रेस को मिले।भाजपा के दो सदस्य अनुपस्थित रहे

नगर पंचायत में विजयी पार्षदो को शपथ ग्रहण कराया गया पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष-राजिन सुषित गायकवाड़ (जोगी कांगेश) व उपाध्यक्ष-विशाल शर्मा बीजेपी को जीत हासिल हुआ वही चुनाव के दौरान कांग्रेस को मिला था 6 सीट का बहुमत फिर भी नही बना सकी सरकार वही जोगी कांगेस को 5 सीट व बीजेपी को 3 सीट व 1सीट निर्दलीय को मिला था जीत कांगेस के पास अधिक सीट होने के बावजूद नही बना पाया अपना बहुमत पंडरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में 15 पार्षद में से मतदान में कुल 13 पार्षद शामिल हुए,जिश्मे से 7 वोट जेसीसी (जोगी कांगेस ) को मिले ,6 कांग्रेस को मिले।भाजपा के दो सदस्य अनुपस्थित रहे जीत की खुशी में रैली निकाला गया जोगी कांगेस के पदाधिकारियों व नव निवार्चित अध्यछ उपाध्यक्ष के साथ डीजे के साथ नगर भर्म्रण किया गया
Conclusion:बाईट- अध्यक्ष-राजिन सुषित गायकवाड़ (जोगी कांगेश)

बाईट-उपाध्यक्ष-विशाल शर्मा बीजेपी
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.