ETV Bharat / state

इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: कवर्धा की छोटी मेहरा ने देश को दिलाया गोल्ड - छोटी मेहरा फोर्स अकादमी कवर्धा की खिलाड़ी

कवर्धा की पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा ने देश का नाम रौशन किया है. 16 देशों के खिलाड़ियों को हराते हुए छोटी ने बड़ी छलांग लगाई और देश के लिए गोल्ड हासिल किया है.

International Para Athletics Championship
पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:07 PM IST

Updated : May 10, 2023, 8:24 PM IST

पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा

कवर्धा: जिले की पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा ने बड़ा कमाल किया है. अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छोटी मेहरा ने गोल्ड पदक हासिल किया है. कुल 16 देशों के खिलाड़ियों को मात देते हुए उन्होंने ये सफलता हासिल की है. जब मेडल लेकर छोटी मेहरा अपने गृह जिले कवर्धा लौटी तो उनका जोर शोर से स्वागत किया गया. एसपी लाल उमेंद सिंह और साथी खिलाड़ियों ने फूला माला के साथ छोटी मेहरा का अभिनंदन किया.

बैंगलुरू में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: 04 से 07 मई तक ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 बैंगलुरू में हुआ पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इसे आयोजित किया. भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में छोटी मेहरा ने च्रक फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने कुल 14 मीटर चक्र फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. गोला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.

16 देश के दिव्यांग खिलाड़ी हुए थे शामिल: इस प्रतियोगिता में 16 देश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिकत की. जिसमें छोटी मेहरा ने भारत की अगुवाई की. छोटी मेहरा इसे काफी गौरव की बात बताती है. उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड जीतने की काफी खुशी है.

फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं छोटी मेहरा: पैरालंपिक छोटी मेहरा फोर्स अकादमी कवर्धा की खिलाड़ी हैं. यह अकादमी खिलाड़ियों को मुफ्त में ट्रेनिंग देती है. यहां पुलिस जवानों के द्वारा जिले और अन्य जिले से आए युवक युवतियों को पुलिस, मिलेट्री, आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों को भी विशेष ट्रेंनिग दी जाती है.जिसमें राज्य और राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. छोटे कद की छोटी मेहरा भी इसी फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं. जिसने पूर्व में प्रदेश फिर राष्ट्रीय और अब इंटरनेशनल खेलों में सामिल होकर कीर्तिमान रचा है.

चार महीने तक की थी तैयारी: छोटी मेहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने पिछले चार महीने से रात दिन मेहनत की थी. छोटी बताती हैं कि "जितनी मेहनत मैंने की उससे कहीं ज्यादा मेहनत मुझे तैयार करने में मेरे कोच वशीम कुरैशी ने की है. वे अपने परिवार से ज्यादा समय मुझे नेशनल खेलों की प्रैक्टिस करवाने में देते थे. जिले के एसपी लाल उमेंद सिंह ने मेरा पूरा सहयोग किया. जब भी किसी भी चीज कि जरुरत पड़ी उन्होंने मुझे उपलब्ध कराया. सभी की मेहनत और प्रयास से आज मैं इस गोल्ड मेडल को हासिल कर पाई हूं. इसके आगे और मेहनत करुंगी और पैरा ओलिंपिक में हिस्सा लेकर अब वहां जीत दर्ज करूंगी"

ये भी पढ़ें: Year Ender: 'नए साल के नए संकल्प', जानिए क्या कहा 'धोरों की धरती' के मेडलिस्ट एथलीटों ने

एसपी ने जताई खुशी: छोटी मेहरा की बड़ी उपलब्धि पर एसपी लाल उमेंद सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने छोटी को बधाई दी है और देश का नाम ऐसे ही रौशन करने की कामना की है:

छोटी ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी इंसान अपने कद काठी से महान नहीं होता बल्कि वह कर्म से महान होता है. अगर आप में देश के लिए कुछ करने का जज्बा है तो दिव्यांगता या किसी तरह की कोई कमी आड़े नहीं आ सकती.

पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा

कवर्धा: जिले की पैरालंपिक खिलाड़ी छोटी मेहरा ने बड़ा कमाल किया है. अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छोटी मेहरा ने गोल्ड पदक हासिल किया है. कुल 16 देशों के खिलाड़ियों को मात देते हुए उन्होंने ये सफलता हासिल की है. जब मेडल लेकर छोटी मेहरा अपने गृह जिले कवर्धा लौटी तो उनका जोर शोर से स्वागत किया गया. एसपी लाल उमेंद सिंह और साथी खिलाड़ियों ने फूला माला के साथ छोटी मेहरा का अभिनंदन किया.

बैंगलुरू में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: 04 से 07 मई तक ओपन अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 बैंगलुरू में हुआ पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया ने इसे आयोजित किया. भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में छोटी मेहरा ने च्रक फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने कुल 14 मीटर चक्र फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. गोला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है.

16 देश के दिव्यांग खिलाड़ी हुए थे शामिल: इस प्रतियोगिता में 16 देश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिकत की. जिसमें छोटी मेहरा ने भारत की अगुवाई की. छोटी मेहरा इसे काफी गौरव की बात बताती है. उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड जीतने की काफी खुशी है.

फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं छोटी मेहरा: पैरालंपिक छोटी मेहरा फोर्स अकादमी कवर्धा की खिलाड़ी हैं. यह अकादमी खिलाड़ियों को मुफ्त में ट्रेनिंग देती है. यहां पुलिस जवानों के द्वारा जिले और अन्य जिले से आए युवक युवतियों को पुलिस, मिलेट्री, आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों को भी विशेष ट्रेंनिग दी जाती है.जिसमें राज्य और राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. छोटे कद की छोटी मेहरा भी इसी फोर्स अकादमी की खिलाड़ी हैं. जिसने पूर्व में प्रदेश फिर राष्ट्रीय और अब इंटरनेशनल खेलों में सामिल होकर कीर्तिमान रचा है.

चार महीने तक की थी तैयारी: छोटी मेहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने पिछले चार महीने से रात दिन मेहनत की थी. छोटी बताती हैं कि "जितनी मेहनत मैंने की उससे कहीं ज्यादा मेहनत मुझे तैयार करने में मेरे कोच वशीम कुरैशी ने की है. वे अपने परिवार से ज्यादा समय मुझे नेशनल खेलों की प्रैक्टिस करवाने में देते थे. जिले के एसपी लाल उमेंद सिंह ने मेरा पूरा सहयोग किया. जब भी किसी भी चीज कि जरुरत पड़ी उन्होंने मुझे उपलब्ध कराया. सभी की मेहनत और प्रयास से आज मैं इस गोल्ड मेडल को हासिल कर पाई हूं. इसके आगे और मेहनत करुंगी और पैरा ओलिंपिक में हिस्सा लेकर अब वहां जीत दर्ज करूंगी"

ये भी पढ़ें: Year Ender: 'नए साल के नए संकल्प', जानिए क्या कहा 'धोरों की धरती' के मेडलिस्ट एथलीटों ने

एसपी ने जताई खुशी: छोटी मेहरा की बड़ी उपलब्धि पर एसपी लाल उमेंद सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने छोटी को बधाई दी है और देश का नाम ऐसे ही रौशन करने की कामना की है:

छोटी ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी इंसान अपने कद काठी से महान नहीं होता बल्कि वह कर्म से महान होता है. अगर आप में देश के लिए कुछ करने का जज्बा है तो दिव्यांगता या किसी तरह की कोई कमी आड़े नहीं आ सकती.

Last Updated : May 10, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.