कवर्धा : जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत की ओर से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक निजी शैक्षणिक संस्थान की मान्यता रद्द करते हुए संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पांडातराई के बोड़तरा गांव के निजी शैक्षणिक संस्थान की ओर से की जा रही लापरवाही की ETV भारत ने खबर दिखाई थी. स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए बॉन्ड्रीवाल के लिए खोदे गड्ढ़े को खुला छोड़ दिया था. बीते 24 अगस्त को डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते इस गड्ढे में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें : अगर जिताऊ हुआ पैराशूट उम्मीदवार, तो उस पर भी हो सकता है विचार: टीएस सिंहदेव
ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद ही कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया. अधिकारी हरकत में आए और स्कूल की मान्यता रद्द करते हुए संचालक के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है.