ETV Bharat / state

कवर्धा: तस्करों की भेंट चढ़ रहा है जंगल, हाथ पर हाथ धरे हैं जिम्मेदार - कवर्धा का वन विभाग

कवर्धा में तस्कर लगातार बेशकीमती पेड़ों को काट रहे हैं, बावजूद इसके वन विभाग इनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वन विभाग के नाक के नीचे लकड़ियों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है.

वन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:50 PM IST

कवर्धा: जिले में पेड़ों की अवैध कटाई के बाद भी वन विभाग के आला अफसर नहीं जाग रहे हैं. लकड़ी तस्कर रेंगाखार रेंज में करीब तीन सौ से ज्यादा पेड़ों को काट चुके हैं, लेकिन वन विभाग अभी भी अनजान बना हुआ है.

लगातार बेशकीमती पेड़ों को काट रहे तस्कर

वन मंत्री के गृह जिला कवर्धा के पहाड़ी इलाका हरे-भरे और बेशकीमती पेड़ों के लिए जाना जाता है. वन संपदा की रख-रखाव वन विभाग के जिम्मे है, लेकिन रेंगाखार रेंज में पदस्थ वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब जिले के जंगल सुरक्षित नहीं है. अधिकारियों की लापरवही का तस्कर लगातार फायदा उठा रहे हैं और खुलेआम पोड़ों को काट रहे हैं.

पढ़ें- ऑपरेशन 'वानर': पुल का 70 फीसदी कार्य पूरा, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू

रेंजर के आदेश पर हो रही कटाई
पेड़ों को काटने वाले युवकों का कहना है कि, रेंजर के आदेश पर कटाई की जा रही है. जबकि जिले के वन मण्डलाधिकारी को इस बात की भनक तक नही हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या रेंजर भी जंगल की अवैध कटाई में वन तस्करों का साथ दे रहे हैं. वहीं DFO अब इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई कराने का हवाला दे रहे हैं.

कवर्धा: जिले में पेड़ों की अवैध कटाई के बाद भी वन विभाग के आला अफसर नहीं जाग रहे हैं. लकड़ी तस्कर रेंगाखार रेंज में करीब तीन सौ से ज्यादा पेड़ों को काट चुके हैं, लेकिन वन विभाग अभी भी अनजान बना हुआ है.

लगातार बेशकीमती पेड़ों को काट रहे तस्कर

वन मंत्री के गृह जिला कवर्धा के पहाड़ी इलाका हरे-भरे और बेशकीमती पेड़ों के लिए जाना जाता है. वन संपदा की रख-रखाव वन विभाग के जिम्मे है, लेकिन रेंगाखार रेंज में पदस्थ वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब जिले के जंगल सुरक्षित नहीं है. अधिकारियों की लापरवही का तस्कर लगातार फायदा उठा रहे हैं और खुलेआम पोड़ों को काट रहे हैं.

पढ़ें- ऑपरेशन 'वानर': पुल का 70 फीसदी कार्य पूरा, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू

रेंजर के आदेश पर हो रही कटाई
पेड़ों को काटने वाले युवकों का कहना है कि, रेंजर के आदेश पर कटाई की जा रही है. जबकि जिले के वन मण्डलाधिकारी को इस बात की भनक तक नही हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या रेंजर भी जंगल की अवैध कटाई में वन तस्करों का साथ दे रहे हैं. वहीं DFO अब इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई कराने का हवाला दे रहे हैं.

Intro:एंकर-कवर्धा जिले में वन तश्करों के हौसलें इतने बुलंदियों पर है की सैकड़ों बेशकीमती वृक्षों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है,इसके बावजूद वन विभाग के आला अफसरों को भनक तक नही है। यही कारण है कि तश्करों द्वारा रेंगाखार रेंज में लगभग तीन सौ हरे-भरे साल वृक्षों की कटाई किया गया है।

Body:वन मंत्री के गृह जिला कवर्धा के पहाड़ी इलाका अपने हरे-भरे बेशकीमती वृक्षों के लिए जाना जाता है,और वन संपदा की रखरखाव वन विभाग के जिम्मा है,लेकिन रेंगाखार रेंज में पदस्थ वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब जिले का जंगल भी सुरक्षित नजर नही आ रहा है,जिसके कारण वन तश्करों के हौसलें बुलंद हो गए हैं और खुलेआम सैकड़ों वृक्षों की धड़ल्ले से बलि चढ़ाया जा रहा है। दरअसल रेंगाखार रेंज के वनांचल ग्राम अंजना और लाहबर के जंगलों में अंधाधुन कटाई धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है।
वहीं जंगल मे कटाई करने वाले युवकों का कहना है कि रेंजर के आदेश पर कटाई किया जा रहा है। जबकि जिले के वनमण्डलाधिकारी को इस बात की भनक तक नही हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या रेंजर भी जंगल की अवैध कटाई में वन तश्करों का साथ दे रहें हैं। वहीं डीएफओ ने अब इस मामले की जांच के बाद कारवाई कराने का हवाला दे रहें हैं। अब देखना होगा कि वन मंत्री के गृह जिले में वन तश्कर हावी रहते हैं या फिर वाकई में इन पर कोई बड़ा कारवाई होगा।Conclusion:बाईट-01-अनिल ध्रुवे,कटाई करने वाला
बाईट-02-सुशील ध्रुवे,कटाई करने वाला
बाईट-03-दिलराज प्रभाकर,डीएफओ कवर्धा
Last Updated : Nov 18, 2019, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.