कवर्धा: जिले में पेड़ों की अवैध कटाई के बाद भी वन विभाग के आला अफसर नहीं जाग रहे हैं. लकड़ी तस्कर रेंगाखार रेंज में करीब तीन सौ से ज्यादा पेड़ों को काट चुके हैं, लेकिन वन विभाग अभी भी अनजान बना हुआ है.
वन मंत्री के गृह जिला कवर्धा के पहाड़ी इलाका हरे-भरे और बेशकीमती पेड़ों के लिए जाना जाता है. वन संपदा की रख-रखाव वन विभाग के जिम्मे है, लेकिन रेंगाखार रेंज में पदस्थ वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब जिले के जंगल सुरक्षित नहीं है. अधिकारियों की लापरवही का तस्कर लगातार फायदा उठा रहे हैं और खुलेआम पोड़ों को काट रहे हैं.
पढ़ें- ऑपरेशन 'वानर': पुल का 70 फीसदी कार्य पूरा, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू
रेंजर के आदेश पर हो रही कटाई
पेड़ों को काटने वाले युवकों का कहना है कि, रेंजर के आदेश पर कटाई की जा रही है. जबकि जिले के वन मण्डलाधिकारी को इस बात की भनक तक नही हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या रेंजर भी जंगल की अवैध कटाई में वन तस्करों का साथ दे रहे हैं. वहीं DFO अब इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई कराने का हवाला दे रहे हैं.